तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोहित शर्मा ने बताया ICC टूर्नामेंट में जीतने का रास्ता, कहा- मुंबई इंडियंस की तरह खेलना होगा

नई दिल्ली। साल 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद खिताब से दूर रहने वाली भारतीय टीम के इस सूखे को खत्म करने के लिये उपकप्तान रोहित शर्मा ने रास्ता बताया है। पिछले कई सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब जीत पाने में नाकाम रही है। इस दौरान भारतीय टीम ने या तो फाइनल या फिर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, हालांकि खिताब जीत पाने में नाकाम रही है। लगभग हर टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को नये जमाने का चोकर्स माना जाने लगा है।

और पढ़ें: शोएब अख्तर के समर्थन में आये पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, कहा- कड़वा मगर सच बोला

रोहित शर्मा का मानना है कि भारतीय टीम को मुंबई इंडियंस की तरह खेलना चाहिये जो कि आईपीएल में लीग स्टेज पर मैच हारती है लेकिन आखिर स्टेज पर जाकर ट्रॉफी जीत लेती है। उन्होंने यह बात भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कही।

और पढ़ें: भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी की वजह से जल्दी लेना पड़ा संन्यास

रोहित शर्मा ने सुझाया ICC इवेंटस में जीत का तरीका

रोहित शर्मा ने सुझाया ICC इवेंटस में जीत का तरीका

आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद खिताबी जीत से दूर रह जाने वाली भारतीय टीम को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।

आईसीसी टूर्नामेंट में मिल रही लगातार हार से पार पाने के लिये रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को एक रास्ता सुझाया है। रोहित शर्मा का मानना है कि अगर भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंटस में खिताब हासिल करना है तो उसे आईपीएल की उनकी फ्रैंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस की तरह खेलना होगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही है, जिन्होंने 2013 में कमान संभाली थी और 6 सीजन में अब तक 4 बार खिताब जिता चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की तरह खेले भारतीय टीम

मुंबई इंडियंस की तरह खेले भारतीय टीम

रोहित ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज पर कोई मैच नहीं हारे और आखिर में फाइनल में हारे। पिछले साल वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक मैच हारे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गए। ठीक ही है हमें न नॉकआउट स्टेज पर मर-मरकर पहुंचना चाहिए।'

रोहित ने आगे मजाक में कहा, 'टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट्स में मुंबई इंडियंस की तरह खेलना चाहिए। धीरे-धीरे पॉइंट्स टेबल पर ऊपर चढ़ो और आखिर में टूर्नामेंट जीत लो।'

2013 के बाद से एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता भारत

2013 के बाद से एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता भारत

भारतीय टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी की चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2014 में हुए टी20 विश्व के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2015 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हरा कर बाहर किया था, जबकि 2016 में हुए टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में भारत को हरा कर बाहर किया था।

2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2019 में हुए वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में फिर से भारत को हार मिली। 2019 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में थे और इसी के चलते उन्होंने 5 शतक भी लगाये लेकिन खिताबी जीत के अपने सपने से दूर रह गये।

Story first published: Saturday, May 2, 2020, 14:23 [IST]
Other articles published on May 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X