तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20 World Cup : ये रहे ऑस्ट्रेलिया के 3 'हीरो', जिन्होंने तोड़ दिया न्यूजीलैंड का सपना

स्पोर्ट्स डेस्क (नोएडा) । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया है। वहीं न्यूजीलैंड का एक बार फिर सपना टूट गया है। न्यूजीलैंड 2019 वनडे विश्व कप में भी फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में उनको हार देख गहरा जख्म दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को आखिरी ओवरों में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं फाइनल में कंगारू टीम ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल किया। न्यूजीलैंड ने 173 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कंगारू बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में 8 विकेट रहते आसानी से मैच जीतकर इतिहास रच दिया। आइए जानें ऑस्ट्रेलिया की जीत के उन तीन हीरो पर, जिन्होंने तोड़ा कीवियों का सपना-

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया बना नया 'चैंपियन', अभी तक ये टीमें जीत चुकी हैं खिताब, देखें लिस्ट

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड

कंगारू टीम को खिताब दिलाने के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया। हेजलवुड ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके। न्यूजीलैंड ने 172 रन बनाते हुए सिर्फ चार विकेट गंवाए, जिसमें तीन हेजलवुड ने पवेलियन भेजे। हेजलवुड ने कंगारू टीम को पहली सफलता डेरिश मिशेल को आउट कर दिलाई। मिशेल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें फाइनल में हेजलवुड ने जल्द शांत कर दिया। हेजलवुड ने चाैथे ओवर में मैथ्यू वेड के हाथों उन्हें कैच आउट करवाया। मिशेल 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेजलवुड ने ग्लेन फिलिप्स को 18वें ओवर में चलता किया। फिलिप्स 18 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में हेजलवुड ने कप्तान केन विलियमसन को शतक बनाने से रोका। उन्होंने विलियमसन को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। विलियमसन 48 गेंदों में 85 रन बना सके।

2. डेविड वार्नर

2. डेविड वार्नर

जैसा कि उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। डेविड वार्नर को आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन करने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन तब उन्होंने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो वापसी करना जानते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में वार्नर का अहम रोल रहा जिन्होंने 38 गेंदों में शानदार 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करते समय आरोन फिंच (5) के रूप में कंगारू टीम को जल्दी झटका लगा था, लेकिन इसके बाद वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए मिशेल मार्स के साथ 92 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी थी।

3. मिशेल मार्श

3. मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो मिशेल मार्श भी रहे। मार्श ने 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उनकी पारी में 6 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। मार्श ने तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के साथ अटूट साझेदारी कर अंत में जीत दिलाई। मैक्सवेल 18 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने 5 मैचों में 61.66 की एवरेज से 185 रन बनाए। मार्श ने सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ 22 गेंदों में 28 रन बनाए थे।

Story first published: Sunday, November 14, 2021, 23:36 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X