तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: जब माही ने सुशांत को मीडिया के सामने किया था ट्रोल, नहीं रहे फिल्मी पर्दे के 'धोनी'

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी के बीच भारतीय फैन्स के लिये बुरी खबर किसी न किसी रूप में आ ही रही हैं। पिछले महीने बॉलीवुड में 3 दिग्गज सितारों को खोने का दुख अभी कम हुआ नहीं था कि भारतीय क्रिकेट फैन्स के सबसे चहेते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'धोनी- द अन टोल्ड स्टोरी' में माही की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सभी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

और पढ़ें: शोएब अख्तर ने बताया कौन सा भारतीय था उनके जमाने का सबसे बहादुर खिलाड़ी

रिपोर्ट के अनुसार फिल्मी पर्दे पर धोनी की भूमिका अदा करने वाले सुशांत सिंह राजपूत को रविवार (14 जून) को उनके बांद्रा स्थित घर में फांसी पर लटका पाया गया। पुलिस के अनुसार पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लगता है, हालांकि अभी इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। सुशांत की मौत से जहां पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सन्नाटे में हैं वहीं खेल जगत भी सकते में हैं। सुशांत ने धोनी के किरदार में खुद को इस तरह ढाल दिया था कि जब फिल्म का ट्रेलर आया तो सब की आंखे खुली रह गई।

और पढ़ें: पाकिस्तान टीम में वापसी पर बोले सरफराज अहमद, यादगार बनाना है इंग्लैंड दौरा

दबाव मुझ पर नहीं सुशांत पर था

दबाव मुझ पर नहीं सुशांत पर था

इस दौरान ऐसा भी मौका आया था जब माही ने सुशांत की मेहनत की तारीफ करते हुए उन्हें सभी के सामने ट्रोल कर दिया था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया जर्नलिस्ट ने धोनी से सवाल करते हुए पूछा कि आपकी जिंदगी को लेकर फिल्म बनाई जा रही है जिसे पूरी दुनिया देखने वाली है तो आपको इसको लेकर कैसा लग रहा है, क्या किसी तरह का दबाव महसूस हो रहा है?

इसको लेकर धोनी ने जवाब देते हुए कहा,' हां यह थोड़ा अजीब लगता है जब आपके जीवन पर आधारित कोई फिल्म बन रही है, हालांकि इसको लेकर मुझसे ज्यादा सुशांत पर दबाव रहने वाला है।'

सब के सामने धोनी ने सुशांत को किया ट्रोल

सब के सामने धोनी ने सुशांत को किया ट्रोल

धोनी ने सुशांत पर दबाव होने की बात के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि,' मान लीजिये अगर मैं कोई मैच हार जाता हूं तो मेरा जो रिएक्शन होगा वो थोड़ा सीरीयस और परेशान करने वाला होगा लेकिन सुशांत के लिये पूरी फिल्म में ही उन्हें अलग-अलग एक्सप्रेशन्स देते हुए ऐसा ही बन जाना था। सुशांत ने मुझसे यह पूछकर कि इस वक्त कैसा महसूस हो रहा था, उस वक्त कैसा महसूस हो रहा था, बहुत कुरेदा है।'

मेरी कॉपी लगते हैं सुशांत सिंह राजपूत

धोनी ने सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि हालांकि हमें बहुत कम वक्त साथ बिताने का मिला जिसके बावजूद उसने काफी मेहनत की और यूं समझ लीजिये की मेरे किरदार को दोबारा जिया।

धोनी ने कहा,' सुशांत और मुझे काफी कम समय मिला साथ बिताने का बावजूद इसके उसने हर पहलू पर अच्छी मेहनत की, जिसका एक हिस्सा क्रिकेट खेलना भी था। आप देखेंगे कि सुशांत ने हेलिकॉप्टर शॉट भी लगाया है जो कि मेरे असल शॉट की पूरी नकल लगता है।'

4 दिन पहले सुशांत की मैनेजर ने भी किया था सुसाइड

4 दिन पहले सुशांत की मैनेजर ने भी किया था सुसाइड

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुशांत के शव को कब्‍जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मौके से ऐसी कोई भी चीज नहीं मिली है जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके। घर के नौकर ने पुलिस को बताया है कि कल वे बेहद परेशान थे। नौकर ने बताया कि जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने दूसरी चाभी से मेन गेट खोल कर अन्दर प्रवेश किया। अन्दर उनका शव एक कमरे में पंखे से लटका था।

आपको बता दें कि चार द‍िन पहले ही सुशांत की मैनेजर दिशा की भी इमारत से ग‍िरने से मौत हो गई थी। सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ था। 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था। सुशांत की 4 बहनें हैं। उनमें से एक मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

ऐसा रहा सुशांत सिंह राजपूत का करियर

ऐसा रहा सुशांत सिंह राजपूत का करियर

सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकअप डांसर के रूप में की थी जिसके बाद बालाजी टेलीफिलम्स में उन्हें मौका मिला और अपने पहले सीरीयस 'किस देश में है मेरा दिल' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से काफी शोहरत मिली। वो डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए।

सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2014 में फिल्म 'काई पो छे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी', 'पीके', 'शुद्ध देशी रोमांस' जैसी फिल्मों में काम किया। वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स ओरिजनल मूवी ड्राइव में नजर आये थे।

Story first published: Monday, June 15, 2020, 15:49 [IST]
Other articles published on Jun 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X