तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का आगाज करने को तैयार है यूपी योद्धा, जानें कैसा है पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीज़न का आगाज जल्द होने जा रहा है, जिसके ओपनिंग मैच में यूपी योद्धा की टीम पिछले सीजन की चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी। कोरोना महामारी के बीच 22 दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का आगाज बेंगलुरू के मैदान पर किया जाना है। इस बीच पिछले सीजन तीसरे पायदान पर रही जीएमआर स्पोर्ट्स की फ्रेंचाइजी, यूपीयोद्धा एक नई लुक के साथ पारी का आगाज करेगी, तो वहीं पर उम्मीद करेगी कि उसका आगाज विजयी रहे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का आगाज एक साल की देरी से होने जा रही है, ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा और फैन्स की इच्छा का ध्यान रखते हुए पीकेएल 2021 का आयोजन बेंगलुरू के बायोबबल में होने जा रहा है।

बुधवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग ने अपने पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की है जिसमें यूपी योद्धा को लीग के तीसरे मैच में पिछले सीजन के चैंपियंस बंगाल वॉरियर्स के साथ आगाज करना है। यूपी योद्धा की टीम फैन्स के चेहरे पर खुशी लाने और इस बार खिताब जीतने की कोशिश में अभी से जुट गई है।

और पढ़ें: हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट 11, इस भारतीय को बताया मॉर्डन डे का विवियन रिचर्डस

टीम के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने इस पर बात करते हुए कहा,' मैं प्रो कबड्डी लीग के 8वें संस्करण के लिए अपनी टीम की तैयारी से बहुत खुश और आश्वस्त हूं। यह हमारे लिए विशेष रूप से एक चुनौतीपूर्ण सीजन होगा क्योंकि बायो-बबल में रहते हुए और अपने प्रशंसकों के बिना खेलने का यह हमारा पहला अनुभव होगा। खेलों के ऊपर कोरोनावायरस का काफी बुरा प्रभाव पड़ा है, लेकिन मुझे खुशी है कि धीरे-धीरे दुनिया और हम सभी इस आपदा से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, पिछले एक साल से टीम मेरठ में हमारे अत्याधुनिक यूपी योद्धा-बीके कबड्डी अकादमी में एक साथ रही है। इसने हमें न केवल एक दूसरे को जानने में सहायता की है बल्कि हमें एक साथ प्रशिक्षण के लिए भी काफी समय मिला है, जिसको लेकर मुझे यकीन है कि इस सीजन के हमारे प्रदर्शन में भी उसका फायदा ज़रूर नजर आयेगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'पूरी यूपी योद्धा की टीम की ओर से मैं फैन्स से यही अपील करूंगा कि वो अभी भी बुनियादी सावधानियां बनाए रखें और मास्क पहनना बंद न करें, हम यहां इसके खिलाफ एक साथ लड़ने के लिए हैं। हम आगे के सीजन के लिए उत्साहित हैं और उम्मीद है कि आने वाले सीजन के लिए भी हमें अपने प्रशंसकों से पूरा समर्थन मिलेगा।'

और पढ़ें: 3 सालों से घरवालों से नहीं मिली हैं ऋतु फोगाट, MMA करियर की चुनौतियों को लेकर की बीत

गौरतलब है कि यूपी योद्धा की टीम 25 दिसंबर 2021, क्रिसमस के दिन भी अपने प्रशंसकों और समर्थकों का मनोरंजन करेगी जहां वो तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के खिलाफ भिड़ेगी। पीकेएल में ऐसा होगा यूपी योद्धा की टीम का पूरा शेड्यूल

Match no.

Date Day Team A Vs Team B
1 22-Dec-21 Wednesday बंगाल वॉरियर्स यूपी योद्धा
2 25-Dec-21 Saturday पटना पाइरेटस यूपी योद्धा
3 27-Dec-21 Monday यूपी योद्धा जयपुर पिंक पैंथर्स
4 29-Dec-21 Wednesday यूपी योद्धा गुजरात जाएंटस
5 1-Jan-21 Saturday यू मुम्बा यूपी योद्धा
6 4-Jan-21 Tuesday यूपी योद्धा तमिल थलाइवाज
7 8-Jan-21 Saturday यूपी योद्धा दबंग दिल्ली केसी
8 9-Jan-21 Sunday बेंगलुरू बुल्स यूपी योद्धा
9 12-Jan-21 Wednesday हरियाणा स्टीलर्स यूपी योद्धा
10 15-Jan-21 Saturday यूपी योद्धा तेलुगु टाइटंस
11 17-Jan-21 Monday पुणेरी पलटन यूपी योद्धा

Story first published: Wednesday, December 1, 2021, 21:27 [IST]
Other articles published on Dec 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X