तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Archery विश्व कप में दीपिका ने लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक, फिर बनी दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज

Tokyo olympics
Photo Credit: SAI Media Twitter

नई दिल्ली। पेरिस में जारी तीरंदाजी विश्व कप में भारत की दीपिका कुमारी ने रविवार को गोल्ड मेडल जीतने की हैट्रिक पूरी कर दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज का सम्मान हासिल कर लिया है। सोमवार को जारी की गई ताजा तीरंदाजी रैंकिंग में दीपिका एक बार फिर से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। पेरिस में जारी तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में दीपिका ने रविवार को तीरंदाजी के सिंगल्स में 6-0 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीतने की हैट्रिक पूरी की। दीपिका ने इस फाइनल मैच में एलेना ओसिपोवा को हराकर 2021 विश्वकप में अपना दूसरा निजी गोल्ड मेडल जीता।

दीपिका ने इससे पहले रविवार को ही पहले महिला टीम के साथ और फिर अपने पति और साथी तीरंदाज अतनु दास के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। मिक्स्ड टीम इवेंट में दीपिका-अतनु की जोड़ी ने डच खिलाड़ी गैब्रिएला स्कॉलेसर और जेफ वैन डनबर्ग को फाइनल में 5-3 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया था। जबकि महिला टीम में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमालिका भरी की जोड़ी ने मेक्सिको की एना वैंक्वेज, एलेजंद्रा वैलेंसिका और एडा रोमन को 5-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।

और पढ़ें: ओलंपिक से पहले राही शर्णाबत ने शूटिंग विश्व कप में जीता गोल्ड, टोक्यो में पदक की उम्मीदें बढ़ी

गौरतलब है कि दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में जाने वाली इकलौती भारतीय तीरंदाज हैं। ऐसे में खेलों के महाकुंभ से ठीक पहले गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाने से उनका आत्म-विश्वास 7वें आसमान पर रहेगा, वहीं पर भारतीय दल के पदक जीतने की उम्मीदें भी इससे काफी बढ़ गई हैं।

दीपिका के तीरंदाजी विश्व कप में गोल्ड की हैट्रिक लगाने और नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने पर उनके माता-पिता काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। दीपिका के पिता शिव नरेन महतो ने बेटी को कामयाबी हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा,'उसने काफी मेहनत की है। हम उसकी सफलता को देखकर काफी खुश हैं। अतनु और दीपिका की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर हमें गर्वान्वित किया। पीएम मोदी के मन की बात में दीपिका का जिक्र सुनककर हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिये जरूर पदक जीतकर लायेगी।'

और पढ़ें: कोरोना नहीं बल्कि इन 3 कारणों के चलते BCCI ने भारत से UAE शिफ्ट किया T20 विश्व कप

आपको बता दें कि दीपिका की कामयाबी को लेकर खेल जगत के दिग्गजों ने बधाई देते हुए ओलंपिक के लिये शुभकामनायें दी हैं। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं जिन्होंने दीपिका की कामयाबी के बारे में बात करते हुए लिखा कि आपने देश का नाम ऊंचा किया है। तीरंदाजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन और अब ओलंपिक में तिरंगा फहराने की तैयारी। आपको ढेर सारी शुभकामनायें।

Story first published: Monday, June 28, 2021, 17:34 [IST]
Other articles published on Jun 28, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X