नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और गत चैंपियन भारत की पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टरफाइनल में कड़े मुकाबले में सिंधु ने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को हाराया। वहीं भारत की एक और स्टार शटलर साइना नेहवाल महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गई। पुरूष सिंगल मुकाबलों में आठवें वरीय बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
सिंधु ने दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी कोरालेस को 54 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-12 19-21 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई जहां उनका सामना तीसरी वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा। इंतानोन ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-11 21-11 से हराया।
वहीं साइना नेहवाल को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका की बेवेन झांग ने हरा दिया। 8वें वरीय साई प्रणीत को तीसरे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ 15-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि कश्यप को चीन के कियाओ बिन ने 21-16 21-18 से हराकर बाहर रास्ता दिखाया। पुरुष एकल में अब भारत की उम्मीद समीर वर्मा पर है।