तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया के 'हिटमैन' ने मैच से पहले दिया प्लेइंग-11 का हिंट

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया पहली बार 2-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद उत्साहित है। विराट की सेना एकदिवसीय मुकाबलों में गुरूवार को विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड से मुकाबला करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ ODI श्रृंखला को विश्व कप-2019 से ठीक पहले भारतीय टीम को अपने बेंच स्ट्रेंथ ठीक करने के लिए एक अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है। मध्यम क्रम की मुश्किलें ठीक करने का यह सबसे शानदार समय है जबकि 20 से 40 ओवर के बीच रिस्ट स्पिन करने वाले दो गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के लिए भी यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। इंग्लैंड ने पिछले तीन सालों में (2015 वर्ल्ड कप के बाद) 68 पारियों में 31 बार 300, 11 बार 350+ और तीन बार 400+ से अधिक रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है।

राहुल के प्राइम फॉर्म से असमंजस की स्थिति :

राहुल के प्राइम फॉर्म से असमंजस की स्थिति :

बात उस खिलाड़ी की जिसकी चर्चा टीम इंडिया में अभी सभी कर रहे हैं। लोकेश राहुल अपने जीवन के प्राइम फॉर्म से गुजर रहे हैं। क्रिकेट की आसान सी शब्दावली में इसे मिडास टच कहा जाता है। पहले टी-20 में ही शतक ठोककर उन्होंने आईपीएल के अपने आतिशी फॉर्म को भारत से इंग्लैंड दौरे पर साथ ले जाने का काम किया लेकिन टीम में उन्हें किस नंबर पर खिलाया जाए इसे लेकर अब भी मैनेजमेंट और कप्तान के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है। धवन पिछले तीन मैचों में अपनी पारी से न तो प्रभावित कर पाए और न ही उनके स्ट्रोक मेकिंग में वो लय दिखा। क्या उन्हें ओपनिंग स्लॉट दिया जाएगा या फिर तीसरे या चौथे नंबर पर भेजा जाएगा ?

जानिए, रोहित ने क्या कहा

जानिए, रोहित ने क्या कहा

रोहित ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ' मैं अभी तक यह बिल्कुल नहीं जानता हूँ कि वो कहां बैटिंग करेगा। वो अपने शानदार फॉर्म में हैं, यह निर्णय टीम मैनजेमेंट और कप्तान का होगा कि वो उन्हें कहां बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं। वो एक ऐसे शानदार खिलाड़ी हैं कि चाहे वो कहीं भी बल्लेबाजी करें वो अपना प्रभाव (इम्पैक्ट) जरूर छोड़ेंगे। वो ODI टीम में वापसी को बेताब हैं और बहुत दिनों से बाहर रहने के बाद वो खुद भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक शानदार कमबैक करने वाले हैं' हमने हाल में देखा है कि वो कितने शानदार फॉर्म में हैं और खुद भी अपना बेस्ट देना चाहते हैं।रोहित के इस जवाब से एक बात स्पष्ट है कि धवन को ओपनिंग में कुछ और मौके मिल सकते हैं जबकि राहुल को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि जिस मैच में कप्तान कोहली ने नंबर-3 का प्राइम स्लॉट निःस्वार्थ भाव से राहुल के लिए छोड़ा था उसके बाद ही उन्होंने शतक ठोका था। अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान कोहली 'गब्बर; पर भरोसा दिखाते हैं या राहुल को विश्वकप के लिए तैयार करने में अपनी जगह कुर्बान करेंगे।

विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया :

विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया :

ठीक एक साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर होने वाले विश्व कप से पहले टीम इंडिया खुद को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के क्षेत्र में आजमाने की तैयारी में जुट चुकी है। क्रिकेट के हर पहलू में टीम कंबिनेशन, टारगेट सेट करना हो या फिर चेस करना हो हम एक टीम के रूप में खुद को परखेंगे। कौन सा खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल होगा यह फैसला कप्तान और कोच का होता है। खासकर कप्तान यह निर्णय लेता है कि कौन सा खिलाड़ी बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन में सूट करता है। हमने पिछले एक डेढ़ सालों में भारत या विदेशों में भी बढ़िया क्रिकेट खेला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि हम खुद को विश्व कप के लिए कैसे तैयार करते हैं। मिड्ल ओवर में भी गेंदबाजी काफी अहम है इसलिए रन को रोकना हमारी प्राथमिकता होगी। हाल के दिनों में हमने देखा है कि इंग्लैंड में काफी बड़े स्कोर वाले मैच हुए हैं इसलिए एक टीम के तौर पर भी हमारी तैयारी है कि हमें पहले या बाद में कभी भी बल्लेबाजी करें एक बेहतर क्रिकेट खेलना है।

भुवनेश्वर फिट हैं या नहीं :

भुवनेश्वर फिट हैं या नहीं :

आईपीएल में चोटिल हुए भुवनेश्वर की चोट टीम इंडिया के लिए अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। टीम इंडिया के सबसे शानदार गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट की वजह से बाहर हैं। अब निगल इंजरी की वजह से तीसरे टी-20 में नहीं खेलने वाले भुवी के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। रोहित ने कहा 'मुझे तो देखने से वो फिट लग रहे हैं लेकिन फिजियो ही उनके खेलने पर अंतिम फैसला देंगे। ट्रेनिंग सेशन के बाद कोच,कप्तान और वो खुद इस बात का निर्णय करेंगे कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं। वो टीम का एक अहम हिस्सा हैं और एक अहम भूमिका निभाते हैं।

क्या भारतीय टीम कर पाएगी कमाल

क्या भारतीय टीम कर पाएगी कमाल

अंग्रेज टीम की बल्लेबाजी इतनी मजबूत है कि इन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम पर क्लीन स्वीप करने के बाद कुछ क्रिकेट दिग्गजों ने 2019 विश्व कप जीत का प्रबल दावेदार बता दिया था लेकिन सवाल यह है कि क्या 20 ओवर में स्पिन के आगे नाचने वाले ये दिग्गज 50 ओवर के प्रारूप में टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे या टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज इनके लिए। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया में प्यार से हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने कई बातों का खुलासा किया। यो-यो टेस्ट के हौए के बाद टीम इंडिया के अंतिम एकादश में जगह पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो जा रहा है, हालांकि भारतीय टीम बांकी सभी देशों की अपेक्षा फिटनेस टेस्ट के सबसे निम्नतम मानदंड के आधार पर खुद को फिट घोषित करते हैं। टीम इंडिया का यो-यो टेस्ट का स्टैंडर्ड अंक 16.1 है जबकि पाकिस्तान ने इसी मापदंड को 17.4 रखा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- INDvsENG: 'नंबर वन' के खिताब पर होगी विराट सेना की नजर, दिखाना होगा जलवा</strong>इसे भी पढ़ें:- INDvsENG: 'नंबर वन' के खिताब पर होगी विराट सेना की नजर, दिखाना होगा जलवा

Story first published: Thursday, July 12, 2018, 13:13 [IST]
Other articles published on Jul 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X