तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2nd T20 IND vs BAN: राजकोट में टीम इंडिया ने किया राज, 8 विकेट से जीत सीरीज में की बराबरी

India vs Bangladesh 2nd T20I: India won the toss, opt to field in Rajkot | वनइंडिया हिंदी

IND vs BAN

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए मोहम्मद नईम ने 36, सौम्य सरकार ने 30, कप्तान महमुदुल्लाह ने 30 और लिटन दास ने 29 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने दो और वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

और पढ़ें: इस पू्र्व खिलाड़ी की मांग, शिखर धवन को टीम से बाहर कर केएल राहुल से कराये ओपनिंग, जानें क्यों

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 85, शिखर धवन 30 और श्रेयस अय्यर 23 की पारियों की बदौलत भारत ने 16वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत हासिल की।

बीते रविवार पहले टी-20 मैच में भारत को मात दे बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में भारत को सात विकेट से मात देने के साथ ही बांग्लादेश ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी और अब उसकी नजरें सीरीज जीत पर होंगी।

INDIA VS BANGLADESH, LIVE SCORE, 2ND T20I AT RAJKOT: मैच का लाइव स्कोर देखने के लिये यहां पर क्लिक करें

10:35 PM

16वां ओवर, मुस्तफिजुरः भारत ने बांग्लादेश को 15.4 ओवर में आठ विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। अब तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

10:35 PM

15वां ओवर, अल-अमीनः श्रेयस अय्यर ने इस ओवर में लगाया चौका। भारत को जीत के लिए केवल चार रनों की जरूरत है।

10:35 PM

14वां ओवर, मुस्तफिजुरः इस ओवर में कुल सात रन (1 0 4 0 1 1)

10:35 PM

13वां ओवर, अमीनुल इस्लामः अमीनुल इस्लाम की बॉल पर मिथुन ने लपका कैच। रोहित ने इस मैच में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ खोला खाता। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 22 रनों की जरूरत है। (0 W 0 1 0 6)

10:35 PM

12वां ओवर, अल अमीनः 42 बॉल पर 85 रन बनाकर रोहित शर्मा कैच आउट हो गए।

10:35 PM

11वां ओवर, अमीनुलः 27 बॉल पर 31 रन बनाकर शिखर धवन हुए बोल्ड। उन्होंने चार चौके लगाए।

09:56 PM

10वां ओवर, मोसाद्देकः रोहित शर्मा ने लगाए लगातार दो छक्के। मोसाद्देक के ओवर में रोहित शर्मा ने लगा दी सिक्स की हैटट्रिक। रोहित महज 33 बॉल पर 76 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस ओवर में कुल 21 रन। भारत का स्कोर 113/0

09:55 PM

9वां ओवर, अमीनुल इस्लामः इस ओवर में मात्र तीन रन (1 1 0 0 1 0)

09:55 PM

8वां ओवर, अफीफः रोहित शर्मा ने छक्का मारकर पूरा किया इंटरनैशनल टी-20 क्रिकेट का अपना 18वां अर्द्धशतक। उन्होंने 23 बॉल पर 53 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 47 बॉल में ही 88 रन की पार्टनरशिप कर ली है और भारत तेजी से जीत की तरफ बढ़ रहा है। भारत का स्कोर- 89/0 (6 1 1 1 Wd Wd 1 1)

09:39 PM

सातवां ओवर, अमीनुलः शिखर धवन भी 19 बॉल पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस ओवर में दो चौके लगा चुके हैं। इस ओवर से 13 रन आये। (1 4 0 2 4 2)

09:38 PM

छठा ओवर, शफीउलः रोहित शर्मा के चौके के साथ भारत के 50 रन पूरे। 5.2 ओवर में 52 रन। रोहित 19 बॉल पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने मारा दूसरा छक्का, 20 बॉल पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं रोहित शर्मा, वह अर्द्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। 6 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन।

09:26 PM

पांचवां ओवर, अल-अमीनः रोहित शर्मा 14 बॉल पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। अल अमीन की पहली ही बॉल पर चौका लगाया और फिर दूसरी बॉल पर एक और चौका जड़ दिया। पांच ओवर में भारत के 48 रन। (4 4 1 0 1 1)

09:25 PM

चौथा ओवर, मुस्तफिजुरः पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑफ में जड़ा चौका। दूसरी बॉल पर फिर एक चौका। रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का। मुस्तफिजुर 1.4 ओवर में 24 रन दे चुके हैं। इस ओवर में पहले भी दो चौके लग चुके हैं। (4 4 0 6 0 1)

09:25 PM

तीसरा ओवर, अल-अमीन हुसैनः ओवर में एक अतिरिक्त सहित केवल तीन रन। भारत का स्कोर 22/0 (0 0 0 Wd 1 1 0)

09:25 PM

दूसरा ओवर, शफीउलः पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा ने लगाया चौका। (4 1 1 1 1 0)

09:24 PM

पहला ओवर, मुस्तफिजुरः इस ओवर में धवन ने दो चौके जड़े। (Wd Wd 1L 0 0 4 4 0)

09:24 PM

बांग्लादेश ने 154 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग कर रहे हैं।

08:53 PM

20वां ओवर, खलील अहमदः भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश के लिए ओपनर मोहम्मद नईम ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, उन्होंने लिटन दास (29) के साथ 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। सौम्य सरकार और कप्तान महमूदुल्लाह ने 30-30 रन का योगदान दिया।

08:49 PM

19वां ओवर, दीपक चाहरः दीपक चाहर ने तीन ओवर में 22 रन दिए हैं। चाहर को मिली सफलता। 21 बॉल पर 30 रन बनाकर महमूदुल्लाह लौटे पविलियन। शिवम दुबे ने लपका कैच। दीपक चाहर का अच्छा ओवर, केवल चार रन दिए और एक सफलता भी हासिल की।

08:40 PM

18वां ओवर, युजवेंद्र चहलः एक और अच्छा ओवर, बस एक विकेट से दूर रह गए चहल अपना 50वां विकेट हासिल करने से, हालांकि उनको वह विकेट मिली जरूर थी लेकिन पंत की उत्सुकता ने उसे नो बॉल करा दिया। केवल चार रन दिए। (1 1 0 0 1 1)

08:38 PM

17वां ओवर, खलील अहमदः पहली ही गेंद पर लगा चौका। खलील को सफलता मिल गई है। रोहित शर्मा ने अफीफ का कैच लपका। अफीफ ने 8 बॉल पर 6 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने लगातार दो चौके लगाए। बांग्लादेश 136/5 (4 1 W 4 4 0)

08:36 PM

16वां ओवर, दीपक चाहरः अब शिवम दुबे की जगह दीपक चाहर को लगाया गया है। चाहर ने दो ओवर में 10 रन दिए हैं। यह उनका तीसरा ओवर है।

08:36 PM

क्रुणाल पंड्या, 15वां ओवरः पंड्या ने एक वाइड बॉल फेंकी। बांग्लादेश- 112/4 (1 1 1 Wd 1 1 0)

08:28 PM

14वां ओवर, शिवम दुबेः शिवम दुबे का शानदार ओवर, केवल तीन रन दिए। उन्होंने दो ओवर में 12 रन दिए हैं। (1 0 1 0 0 1)

08:13 PM

13वां ओवर, चहलः मुशफिकुर रहीम के रूप में भारत को तीसरी सफलता हासिल हुई है। युजवेंद्र चहल की बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने कैच लपका। बाल सीधी क्रुणाल पंड्या के हाथ में पहुंची। रहीम ने केवल चार रन बनाए। 12.3 ओवर में बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं। सौम्य सरकार 29 और महमूदुल्लाह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश ने सौम्य सरकार के रूप में चौथा विकेट आसानी से गंवा दिया। सरकार ने 30 रन बनाए। चहल की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत ने किया स्टंप आउट।

08:05 PM

12वां ओवर, क्रुणाल पंड्या अपना पहला ओवर फेंक रहे हैं। दूसरी बॉल पर सौम्य सरकार ने लॉन्ग ऑफ में सिक्स लगाया। बांग्लादेश- 97/2 (1 6 Wd 1 0 Wd 1 0)

08:01 PM

11वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदरः वॉशिंगटन सुंदर की पहली बॉल पर सौम्य सरकार ने चौका लगया। तीसरी ही बॉल पर मोहम्मद नईम ने कैच उठा दिया और श्रेयस अय्यर ने लपक लिया। मोहम्मद नईम 36 रन बनाकर पविलियन लौट गए। (4 1 W 1 1 1)

08:01 PM

10वां ओवर, शिवम दुबेः लिटन दास के आउट होने के बाद सौम्य सरकार और मोहम्मद नईम क्रीज पर हैं। शिवम दुबे मैच में अपना पहला ओवर कर रहे हैं। दूसरी बॉल पर सौम्य सरकार के बल्ले से चार रन। बांग्लादेश का स्कोर 78/1 (2 4 1 1 0 1)

08:01 PM

9वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदरः इस ओवर में कुल 6 रन। बांग्लादेश का स्कोर- 70/1 (1 0 0 1 2 2)

07:46 PM

8वां ओवर, युजवेंद्र चहल: पहली गेंद धीमी गति की गुगली डाली, दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने अपनी गलती को सुधारते हुए लिटन दास को रन आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इस ओवर से 5 रन आये। (1 W 1 0 1 2)

07:46 PM

8वां ओवर, युजवेंद्र चहल: पहली गेंद धीमी गति की गुगली डाली, दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने अपनी गलती को सुधारते हुए लिटन दास को रन आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इस ओवर से 5 रन आये। (1 W 1 0 1 2)

07:46 PM

8वां ओवर, युजवेंद्र चहल: पहली गेंद धीमी गति की गुगली डाली, दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने अपनी गलती को सुधारते हुए लिटन दास को रन आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इस ओवर से 5 रन आये। (1 W 1 0 1 2)

07:44 PM

7वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदरः वॉशिंगटन सुंदर की तीसरी बॉल पर लिटन दास ने उठाया ऊंचा कैच लेकिन रोहित शर्मा के हाथ से छूटा। लिटन दास को दूसरा जीवन दान। मोहम्मद नईम और लिटन दास दोनों 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। (1 0 2 1 0 1)

07:43 PM

छठा ओवर, युजवेंद्र चहलः लिटन दास को मिला जीवन दान। युजवेंद्र चहल की तीसरी बॉल पर उनके लिए आउट की अपील की गई लेकिन यह नो बॉल थी। इसके बाद फ्री हिट पर दास ने मारे दो लगातार चौके। ओवर में कुल 13 रन। बंग्लादेश- 54/0 (2 0 Nb 4 4 1 1)

07:32 PM

पांचवां ओवर, खलील अहमद की पहली ही बॉल पर मोहम्मद नईम ने लगाया चौका। तीसरी गेंद पर एक और चौका लगाया। इस ओवर से 10 रन आये। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/0

07:28 PM

चौथा ओवर, वॉशिंगटन सुंदरः शुरुआत की तीन बॉल में सुंदर ने केवल एक रन दिया है। चौथी बॉल पर लिटन दास ने लगाया चौका। इस ओवर में कुल सात रन। (1 0 0 4 1 1)

07:28 PM

तीसरा ओवर, दीपक चाहरः पहली ही बॉल पर लिटन दास ने लिए तीन रन। ओवर में कुल चार रन मिले। बांग्लादेश का स्कोर 24/0 (3 0 0 0 0 1)

07:28 PM

दूसरा ओवर, खलील अहमदः मोहम्मद नईम ने लगाए लगातार तीन चौके। इस ओवर में बांग्लादेश के खाते में जुड़े 14 रन। (4 4 4 0 1 1)

07:27 PM

पहले ओवर में दीपक चाहर ने 6 रन दिए। आखिरी बाल पर लिटन दास ने मारा था चौका। (0 1 0 1 0 4)

07:27 PM

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद

07:27 PM

बांग्लादेश- लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, आफिफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम।

06:39 PM

दोनों टीमें आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी हैं। हालांकि भारत के लिए आज टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण रहा है।

06:34 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम बिना कोई बदलाव नहीं किया है और आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है।

06:29 PM

भारत के लिए आज के मैच में जीत के लिए पहले गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है क्योंकि भारत की टीम पिछले 10 में से 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 में हार का सामना करना पड़ा है।

06:28 PM

बता दें कि भारतीय टीम 3 मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। उसे दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

06:27 PM

इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि दोपहर में बादल छटने के बाद धूप खिली और सूरज के दर्शन भी हुए। हालांकि शुक्रवार शाम तेज बारिश की संभावना है। क्रिकेट आंकड़ों के जानकार, मोहनदार मेनन ने फोटो ट्विटर पर शेयर किए।

06:27 PM

मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना है लेकिन 'महा' चक्रवाती तूफान का खतरा इस मुकाबले पर मंडरा रहा है। इस चक्रवातीय तूफान के मैच के दिन गुजरात के तट से टकराने की संभावना है।

Story first published: Thursday, November 7, 2019, 22:41 [IST]
Other articles published on Nov 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X