तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IndiaVsSouthAfrica: 73 रन से दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवे वनडे मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है, टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज को अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का जादू एक बार फिर से सिर चढ़कर बोला। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। ऐसे में छठा और आखिरी वनडे मैच अब महज औपचारिकता भर रह गया है।

मैच रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका की पारी

  • रोहित शर्मा को उनके शानदार 115 रन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला
  • दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.2 ओवर में 201 रन पर सिमटी
  • भारतीय टीम ने 73 रन से मैच जीता
  • पांच गेंद पर टीम इंडिया को मिले तीन विकेट
  • कुलदीप यादव ने 4 जबकि युजवेंन्द्र चहल ने 2 विकेट अपने नाम किया
  • कुलदीप यादव ने दिलाई नौंवी सफलता, शम्सी को बिना खाता खोले भेजा पवेलियन
  • कुलदीप यादव ने क्लासेन को किया आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 197/8, 41.4 ओवर
  • इतिहास रचने से दो कदम दूर टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा
  • 41.2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 196/7
  • चहल ने रबाडा को 3 रन पर किया आउट, चहल को मिली तीसरी सफलता
  • चहल ने दिलाई सातवीं सफलता, टीम इंडिया जीत के करीब
  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर के बाद 171/6
  • द्वीपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चहल ने बनाया नया कीर्तिमान, एक ही सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल। एक सीरीज में लिए 13 विकेट, उनके साथ कुलदीप यादव ने भी 13 विकेट एक सीरीज में लिए हैं। दूसरे नंबर पर के अर्थटन हैं, जिन्होंने 1998-99 में 12 विकेट लिए थे और शेन वार्न ने एक ही सीरीज में 1993-94 में लिए थे 11 विकेट।
  • टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी सफलता, दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, फेलकुवायो को चहल ने किया क्लीन बोल्ड
  • हार्दिक पांड्या ने हाशिम अमला को 71 रन पर रन आउट किया, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 166/5, 34.3 ओवर
  • टीम इंडिया की जीत की राह में रोड़ा बने हाशिम अमला रन आउट
  • 32वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार
  • 36 रन बनाकर मिलर हुए आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 127/4, 26.4 ओवर
  • 72 गेंद पर हाशिल हमला ने लगाया अर्धशतक
  • टीम इंडिया को बड़ी राहत, मिलर को चहल ने किया क्लीन बोल्ड
  • 21वे ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार
  • 18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 87/3
  • पांड्या को मिली दूसरी सफलता, डीविलियर्स आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 65/3, 12.5 ओवर
  • पांड्या ने ड्युमिनी को भेजा पवेलियन, 55 रन पर गिरा दूसरा विकेट
  • 52 रन के स्कोर पर भारत को मिली पहली सफलता, मार्करम आउट
  • 6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 27/0
  • एडम मार्करम का 9 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान, बुमरा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छोड़ा कैच
  • हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका को सधी हुई शुरुआत, दो ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 9/0

भारतीय पारी

  • भारत ने 50 ओवर में 274 रन बनाए और 7 विकेट गंवाए
  • दक्षिण अफ्रीका को भारत ने दिया 275 रन का लक्ष्य
  • 13 रन के स्कोर पर एन्गिडी ने धोनी को भेजा पवेलियन
  • एन्गिडी ने लिया तीसरा विकेट
  • 238 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा, श्रेयर अय्यर भी पवेलिय लौटे
  • टीम इंडिया के लगातार दो विकेट गिरे, पांड्या बिना खाता खोले आउट
  • 115 रन बनाकर रोहित शर्मा पवेलियन लौटे, स्कोर 236/4, 42.2 ओवर
  • रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच 50 रनों से अधिक की साझेदारी, भारत का स्कोर 230/3, 41 ओवर
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने जड़ा 17वां शतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार
  • 36वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार
  • 96 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा बाल-बाल बचे, कैगिसो रबाडा की गेंद पर शम्शी ने छोड़ा कैच
  • 8 रन बनाकर रोहित शर्मा हुए आउट
  • कप्तान कोहली के बार अजिंक्या रहाणे भी रन आउट, शतक के करीब रोहित
  • 36 रन के स्कोर पर कप्तान कोहली रन आउट, स्कोर 153/2, 25.3 ओवर
  • रोहित शर्मा ने जड़ा पचासा, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के बल्ले से निकले रन, 50 गेंद पर जड़ा पचासा
  • भारत का स्कोर 100 रन के पार, कप्तान कोहली और रोहित शर्मा डटे, 17.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103/1
  • अफ्रीका में 14 साल बाद बनी यह साझेदारी
    दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पिछले 19 एकदिवसीय मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित और धवन की जोड़ी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया को पहला झटका 48 रनों पर लगा। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। 14 साल पहले 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सचिन और सहवाग ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी।
  • पावर प्ले में दिखा पावर
  • रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। 2015 विश्व कप के बाद पावर प्ले में दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर यह टीम इंडिया का संयुक्त चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। यह पांचवां ऐसा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम ने 60 गेंदों में 60 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
  • 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 61/1
  • 7.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 52 रन, कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर
  • भारत को लगा पहला झटका, 34 रन बनाकर शिखर धवन आउट, कैगिसो रबाडा ने किया आउट
  • 6ठे ओवर में आए 13 रन
  • 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0
  • पहला ओवर मेडन, भारतीय टीम का खाता नहीं खुला
  • दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (कीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बूमराह।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
हाशिम अमला, एडेन मार्कम (कप्तान), जीन-पॉल ड्यूमिनी, एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन (कीपर), डेविड मिलर, एंडील फेहलुकवेओ, कागीसो रबादा, लुंगिसानी एन्गिडी, मॉर्ने मॉर्केल, तबरेज शम्सी।

Story first published: Wednesday, February 14, 2018, 0:55 [IST]
Other articles published on Feb 14, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X