तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL में 7 साल पहले क्रिस गेल ने ठोके थे 17 छक्के, अभी तक नहीं टूटे ये रिकाॅर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : 'मैं टी20 क्रिकेट का निर्माता हूं' यह कहना है विंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो आप भी कहोगे- हां, टी20 में रोमांच गेल के कारण बढ़ा। गेल की उम्र 40 साल हो गई है लेकिन टी20 क्रिकेट में कई बार ऐसी पारियां खेल चुके हैं जिसे देख दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते थे। दर्शकों को आईपीएल 2013 का वो मैच याद ही होगा जब उन्होंने नाबाद 175 रन ठोकते हुए सबको चाैंका दिया था। गेल के बल्ले से यह पारी आज ही के दिन यानी कि 23 अप्रैल को सात साल पहले निकला थी।

धोनी का ध्यान पाने के लिए साक्षी ने किया ये काम, बोलीं- करीबी दोस्त ही समझेंगे फोटो का मतलबधोनी का ध्यान पाने के लिए साक्षी ने किया ये काम, बोलीं- करीबी दोस्त ही समझेंगे फोटो का मतलब

लगाए 17 छक्के

लगाए 17 छक्के

गेल ने तब राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हुए पुणे वाॅरियर्स के खिलाफ यह पारी खेली थी जिसमें 13 चाैके तो 17 दनदनाते छक्के शामिल रहे थे। गेल ने महज 66 गेंदों 265.15 की स्ट्राइक रेट से यह रन बटोरे थे। गेल द्वारा बनाए गए 175 रन आईपीएल व टी20 के इतिहास में अभी तक सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाजी नहीं तोड़ सका है। इस मैच में आरसीबी ने पुणे के खिलाफ 263 रन का स्कोर बनाया था, टीम ने इस मैच में 130 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी।

सबसे तेज शतक भी ठोका

सबसे तेज शतक भी ठोका

फटाफट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकाॅर्ड भी गेल के नाम है। गेल ने इसी दिन जब नाबाद 175 रन ठोके थे तो उसी पारी में उन्होंने सबसे तेज शतक भी जड़ा था। गेल ने महज 30 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था। उनका ये रिकाॅर्ड 6 साल बीत जाने के बाद भी कायम है। हालांकि उनके इस रिकाॅर्ड के करीब रिषभ पंत पहुंचे थे लेकिन वो महज 2 रन से चूक गए थे। पंत ने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ महज 32 गेंदों में शतक ठोक दिया था। उन्होंने तब 38 गेंदों पर 116 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे थे।

बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन

बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन

गेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं फटकता है। गेल के नाम 2005 से लेकर अबतक 404 मैचों की 396 पारियों में 38.30 की एवरेट से 13,296 रन दर्ज हैं। इनमें से 9,972 तो चाैकों-छक्कों से ही आए हैं। गेल 1,026 चाैके लगा चुके हैं जिससे 4,104 आए हैं। वहीं 978 छक्के लगाकर 5,868 रन बटोर चुके हैं। यह सबसे ज्यादा चाैके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। गेल के ये आंकड़े साफ जाहिर करते हैं कि वह गेंदबाजों की धुनाई किस हद तक करते हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गेल के बाद दूसरे नंबर पर उनके साथी किरोन पोलार्ड आते हैं, जो 497 मैचों की 449 पारियों में 9,966 रन बना चुके हैं।

मोहम्मद शमी ने बताया टीम में कौन सा बल्लेबाज उनको बेस्ट खेलता हैमोहम्मद शमी ने बताया टीम में कौन सा बल्लेबाज उनको बेस्ट खेलता है

Story first published: Thursday, April 23, 2020, 12:45 [IST]
Other articles published on Apr 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X