नई दिल्ली। दिनेश कार्तिक ने एडिलेड वनडे मैच में अंतिम ओवरों में आकर भारत के लिए 14 गेंदों पर 25 रनों की अहम पारी खेली थी। वे नाबाद रहे और महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। कार्तिक की नाजुक मौके पर खेली गई इस पारी को काफी तारीफें मिल रही हैं। इस सराहना के बाद कार्तिक ने टीम में अपने रोल को लेकर बात की है।
कार्तिक ने कहा कि टीम प्रबंधन ने उन्हें छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिशर की भूमिका सौंपी है। कार्तिक इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब भी जरूरत के मुताबिक विरोधी टीमों पर दबाव बना सकते हैं। कार्तिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी से इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। यह एक ऐसी पारी थी जैसे उन्होंने पहले भी कई बार खेली है। उन्हें बल्लेबाजी करते और मैच खत्म करते देखना शानदार रहा। हमे पता है कि वह दबाव लेते हैं और फिर विरोधी टीम को दबाव में लाते हैं। यह हमेशा उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है और आज आपने उसका सटीक उदाहरण देखा।'
एडिलेड वनडे के बाद अनुष्का शर्मा ने विराट के चेहरे का किया ऐसा हाल, देखें वीडियो
इसके साथ ही कार्तिक ने टीम में फिनिशर की अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैच को फिनिश करना एक अहम कला है। मैंने लगातार इसका अभ्यास किया है। यह एक ऐसा काम है जिसके लिए आपको अपने दिमाग को शांत रखना होता है। खेल में यह शायद सबसे मुश्किल काम है। मैच खत्म करना और विजेता टीम का हिस्सा होना एक शानदार अनुभव है। बता दें कि कार्तिक के अलावा धोनी ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के लिए मैच फिनिश किया था। अब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। जबकि तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जाना बाकी है।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट