तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

B'Day Special: गौतम गंभीर से जुड़ी वो बातें, जो आप शायद ही जानते होंगे

नई दिल्ली। भारत के क्रिकेट इतिहास के जिक्र में गौतम गंभीर का नाम अनवरत आता रहेगा। 22 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गौतम गंभीर ने बहुत ही कम समय में अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बना ली और भारत को सहवाग के साथी के रूप में एक शानदार सलामी बल्लेबाज मिल गया। फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर अपनी बल्लेबाजी के लिए खासे जाने जाते हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

14 अक्टूबर को जन्म:

14 अक्टूबर को जन्म:

  • भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली में हुआ था।
  • गौतम गंभीर अपने दादा-दादी के साथ रहते थे, गौतम गंभीर के जन्म के 18 दिन बाद ही गंभीर के दादा-दादी ने उन्हें अपने साथ रखने का फैसला किया था।
  • सिर्फ 18 साल की उम्र में ही गौतम गंभीर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सिलेक्ट हो गए और उसके बाद गंभीर ने भारत की अंडर 19 टीम में अपनी जगह बनाई।
  • 2003 गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया और एक साल बाद 2004 में टेस्ट में भी डेब्यू कर लिया, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया था।
  • 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों में तेज तर्रार 75 रनों की पारी खेली। टी-20 विश्व कप में गंभीर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, गंभीर ने टी-20 विश्व कप में 227 रन बनाए थे। 2007 के टी-20 विश्व कप में सिर्फ मैथ्यू हेडन ही गंभीर से आगे थे।
  • साल 2008 में भारत सरकार ने क्रिकेट में अविश्वसनीय योगदान के लिए गौतम गंभीर को सम्मानित किया। भारत सरकार ने गौतम गंभीर को अर्जुन अवॉर्ड के सम्मान के साथ सम्मानित किया।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज:

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज:

  • गौतम गंभीर को टेस्ट में निरंतर अच्छी बल्लेबाजी के लिए आईसीसी की तरफ से तोहफा मिला। टेस्ट में गंभीर के लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें 2009 में आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच कर मिला।
  • साल 2009 में ही गंभीर के लिए एक और खुशखबरी आई। लगातार अच्छा खेल रहे गौतम गंभीर ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली, जब वह आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर बने।
  • साल 2010 में गंभीर ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो हर खिलाड़ी के लिए एक सपना होता है। 2010 में गंभीर 5 टेस्ट मैच में लगातार पांच शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी जिन्होंने ये कारनामा किया हो। गौतम गंभीर ने लगातार पांच टेस्ट में पांच शतक लगाकर सबको अपना मुरीद बना दिया था।
  • साल 2010 में ही गौतम गंभीर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। गौतम गंभीर ने उस रिकॉर्ड के साथ ही विवियन रिचर्ड्स के रिरिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। गौतम गंभीर ने लगातार 11 टेस्ट मैचों में 11 अर्धशतक लगाए और विवियन रिचर्ड्स के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए।
  • गौतम गंभीर भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने चार टेस्ट सीरीज में लगातार अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं।
  • गौतम गंभीर को साल 2010 में भारत की कप्तानी करने का मौका मिला, गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाली और भारत को एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत दिलवा दी। गंभीर की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था। गंभीर की कप्तानी में भारत ने छह मैच खेले और सभी छह मैचों में भारत को जीत मिली।
  • नताशा जैन से की शादी :

    नताशा जैन से की शादी :

    • साल 2011 के वनडे विश्व कप के फाइनल में जहां भारत की शुरुआत खराब रही थी तो एक छोर पर गंभीर टिके रहे और विकेट नहीं गिरने दिया। गंभीर ने उस मैच में 122 गेंदों पर 97 रन बनाए थे और शतक से मात्र 3 रन से चूक गए थे। गंभीर के 97 रनों की पारी की बदौलत भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
    • बल्ले से धमाल मचाने वाले गंभीर ने साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गए। गंभीर ने नताशा जैन से शादी कर ली। नताशा बिजनेसमैन की बेटी हैं।
    • साल 2010 में गंभीर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जब शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर को 2.5 मिलियन डॉलर में खरीदा। कोलकाता की तरफ से खेलते हुए गंभीर ने कोलकाता को खिताब भी जितवाया।
    • साल 2012 में गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता को आईपीएल का खिताब दिलवा दिया, गंभीर ने शानदार कप्तानी का परिचय देते हुए शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का चैंपियन बनवा दिया। वहीं साल 2012 में एक बार फिर से गंभीर ने कोलकातावासियों को खुश होने का मौका दे दिया और दूसरी बार कोलकाता को आईपीएल जितवा दिया। गंभीर ने यह साबित कर दिया कि उनपर लगाई गई भारी भरकम राशि बेकार नहीं गई।
    • गंभीर ने सहवाग के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए 87 पारियों में 4412 रन बनाए, जो की किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी से ज्यादा है। इस दौरान 4000 रन बनाने वाले साझेदारों में गंभीर-सहवाग का औसत 52.52 रहा जो सबसे ज्यादा है।

Story first published: Sunday, October 14, 2018, 11:41 [IST]
Other articles published on Oct 14, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X