नई दिल्ली। देश छोड़ने वाले बयान के बाद भले ही विराट कोहली की काफी आलोचना हुई हो लेकिन विराट कोहली देश हो या विदेश अपने फैंन्स को कभी निराश नहीं करते हैं। इसकी बानगी एक बार फिर से गाबा में देखन को मिली।
दरअसल, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे थे और मैच शुरू होने ही वाला था कि स्टेडियम में बैठे दर्शक विराट कोहली को बुलाने लगे जिसके बाद विराट उनके पास गए और बारी-बारी से सभी को ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान दर्शकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है।
Captain Kohli with a heart-warming gesture before the start of game at The Gabba #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KPANHQ78FT
— BCCI (@BCCI) November 21, 2018
बात दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गए हैं उन्होंने ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर अपने फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाईं थी। कोहली को देखकर फैन्स अपने उत्साह को रोक नहीं पाए थे कोहली ने भी अपने प्रशंसकों को नाराज नहीं किया था।बीसीसीआई ने कैप्शन दिया था- विराट कोहली के पास अपने फैन्स के लिए हमेशा समय होता है।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट