BBC Hindi

एक इंजीनियर की प्रेम कहानी से ज्‍यादा एकतरफा था भारत-पाक मैच

By Bbc Hindi

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। दो चिर क्रिकेट प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत में जैसा उत्साह दिख रहा था, नतीजे के बाद भारतीयों की तरफ़ से वैसा ही जश्न ट्विटर पर भी दिख रहा है।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा, 'अभी दिल्ली पहुंचा। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी को धराशायी करते भारतीय गेंदबाजों को लाइव नहीं देख पाया। बढ़िया जीत टीम इंडिया।'

भारतीय यूजर्स अपनी टीम को बधाइयां दे रहे हैं और पाकिस्तानी टीम की हल्की-फुल्की टांग खिंचाई भी कर रहे हैं। पैरोडी अकाउंट 'सर जडेजा' ने लिखा, 'प्रिय आईसीसी, पाकिस्तान का भारत के साथ मैच रखने से पहले उनका क्वालिफायर चौंकपुर चीता टीम के साथ रखें।'

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे 'दिन की तस्वीर' बताया।

आरओएफल गांधी ने लिखा कि यह मैच एक इंजीनियर की प्रेम कहानी से ज़्यादा एकतरफ़ा था। दिलचस्प बात यह रही कि मैच नतीजों के बाद पाकिस्तान में इतने लोगों ने भारत को बधाई दी कि 'Congratulations India' दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा।

पाकिस्तान की महीन ख़ान ने लिखा, 'बधाई हो इंडिया। आपकी मजबूत बल्लेबाज़ी कई जीतों के क़ाबिल है। दूसरी तरफ़ से प्यार और सम्मान।'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:17 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X