तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बल्लेबाज का तेज शॉट सिर पर लगने से अंपायर की दुखद मौत

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अब बल्लेबाजों को गेंद के प्रहार से बचाने के लिए हर तरह के आधुनिक साजो-सामान के साथ लैस किया जाता है। इसके बावजूद भी बल्लेबाजों के चोटिल होने की घटनाएं यदा-कदा आती रहती हैं। हालांकि फिलिप ह्यूज जैसी दुर्लभ मौत की घटनाएं अब बेहद विरले हो गए हैं। बल्लेबाजों के साथ-साथ उनके पास फील्डिंग सजाने वाले विकेटकीपर, शॉर्ट लेग, सिली प्वाइंट आदि पॉजिशन पर भी खिलाड़ी हेलेमेट इत्यादि से लैस होते हैं। लेकिन इसी बीच अंपायर ही एक ऐसा शख्स होता है जो लगातार संवेदनशील पॉजिशन में खड़ा होने के बावजूद भी अधिकतर सुरक्षा उपकरणों से वंचित रहता है। यूनाइटेड किंगडम में एक ऐसे ही मामले में अंपायर की मौत गेंद लगने से हो गई है।

सिर पर गेंद लगने से अंपायर की दुखद मौत

सिर पर गेंद लगने से अंपायर की दुखद मौत

बीबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन विलियम्स नाम का यह अंपायर 80 साल का था। विलियम्स पेम्ब्रोकशायर काउंटी डिवीजन 2 के एक मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे थे। यह मैच पेम्ब्रोक और नरबेथ के बीच चल रहा था। 13 जुलाई को हुए इसी मैच के दौरान उनके सिर पर गेंद लगी जिसके कारण वे कोमा में चले गए। उनको गेंद लगते ही कार्डिफ में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां से उनको 1 अगस्त को हॉवरफोर्डवेस्ट अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया जिसके दो सप्ताह बाद उनकी मौत हो गई।

एक महीने तक किया मौत से संघर्ष

एक महीने तक किया मौत से संघर्ष

पेम्ब्रोकशायर क्रिकेट ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर यह दुखद समाचार दिया। उन्होंने लिखा- इस सुबह जॉन विलियम्स को लेकर दुखद समाचार है। जॉन इस सुबह गुजर चुके है उनका परिवार उस समय उनके पास था। नारबर्थ क्रिकेट क्लब के अंपायर रॉबर्ट सिमंस ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। सिमंस उस समय दूसरे छोर पर अंपायरिंग कर रहे थे। उन्होंने विलियम्स के बारे में बात करते हुए बताया- 'वह बहुत सज्जन इंसान थे, क्रिकेट के नजरिए से बेहद शालीन, और उन्होंने इस खेल को अपने जीवन का बहुत समय दिया।'

कोच पद के प्रबल दावेदार रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने क्या पाया और क्या खोया

ऐसे लगी थी सिर पर गेंद

ऐसे लगी थी सिर पर गेंद

इसके अलावा जॉन के एक अन्य साथी अंपायर ने बताया कि गेंद बहुत तेजी के साथ आई। आमतौर पर आप हट जाते हैं लेकिन ये लड़के (बल्लेबाज) इतने लंबे और पॉवरफुल हैं कि जब भी गेंद को हिट करते हैं वह बहुत तेजी से निकलती है। जो भी हुआ उसको कोई भी शब्द वर्णित नहीं कर सकते हैं। मुझे इस खबर को सुनकर चोट लगी। जॉन एक अच्छे अंपायर थे।

Story first published: Friday, August 16, 2019, 14:36 [IST]
Other articles published on Aug 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X