तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया टेस्ट में इंग्लैंड को देगी यह 'सरप्राइज पंच'

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। टेस्ट में नंबर एक पायदान पर काबिज टीम इंडिया अगले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को एक 'सरप्राइज पंच' देने की तैयारी में जुट चुकी है। इंग्लैंड की सरजमीं पर क्या होगा टेस्ट का बेस्ट विनिंग कंबिनेशन, यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में घूम रहा है। कौन होंगे वो 11 भारतीय खिलाड़ी जो टेस्ट की 'सुपरपावर' कही जाने वाली टीम को और मजबूती प्रदान कर विदेशी पिचों पर टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड में चार चाँद लगाएंगे। टी-20 में 2-1 से श्रृंखला अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और विराट की टीम इंडिया को सफलता के सातवें आसमान पर ले जाने में जी-जान से जुटे हैं।इंडिया-A टीम के इंग्लैंड दौरे से भी कई ऐसे सितारे उभर कर सामने आए हैं जो चयनकर्ताओं के लिए 01 अगस्त से होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले सिरदर्द बनने को तैयार हैं। जानिए उन संभावित खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस बार इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

कुलदीप करेंगे कमाल

कुलदीप करेंगे कमाल

टीम इंडिया की ODI और टी-20 टीम से पहले ही बाहर चल रहे आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा के लिए टेस्ट टीम चयन में भी झटका लग सकता है। अश्विन अब तक खेले गए टेस्ट मुकाबलों में भारतीय पिचों पर शेर और विदेशी धरती पर ढेर हो जाते रहे हैं। इंग्लैंड के 2014 दौरे में इस फिरकी गेंदबाज ने 2 टेस्ट में 213 गेंदों में 101 रन लुटाकर महज 3 विकेट हासिल किए थे जबकि रविंद्र जडेजा भी कुछ खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे और उनके नाम कुल 4 टेस्ट में 9 विकेट हैं। हाल के मैचों में कुलदीप और चहल टीम इंडिया की नई स्पिन सनसनी बनते जा रहे हैं और विराट ने पहले ODI में मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह बात स्पष्ट किया कि 'टीम में कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं, वो दोनों इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ खतरनाक साबित हो रहे हैं और इनकी दोहरी मौजूदगी टीम में अहम साबित होगी ' ऐसे में क्रिकेट विश्लेषक भी यह मान कर चल रहे हैं कि अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट मैचों में इनकी घूमती गेंदों पर अंग्रेज बल्लेबाज नाचते दिख सकते हैं। विराट का कुलदीप पर विशेष जोड़ है और वो उन्हें टेस्ट टीम में भी प्लेइंग एकादश में शामिल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर के कुलदीप यादव के चाइनामैन गेंदबाज बनने की कहानी

चहल मचाएंगे टेस्ट में भी 'हलचल'

चहल मचाएंगे टेस्ट में भी 'हलचल'

युजवेंद्र चहल, भारतीय क्रिकेट के टी-20 और ODI प्रारूप में ऐसे गेंदबाज बन चुके हैं जिन्होंने अपनी घूमती गेंदों से विरोधी खेमों में हलचल मचाई है। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने इन दोनों प्रारूप में शानदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया में स्थाई जगह बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ चहल की गेंदों पर जो रुट जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी घूमते नजर आए और बांकी खिलाड़ी भी तोड़ ढूंढने में नाकामयाब दिखे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी विरोधी टीम के लिए लाल गेंदों से घातक साबित हो सकता है। वैसे इन्होंने पिछले दो साल में डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला है तो चयनकर्ता इनके नाम पर सोच समझकर ही अपनी सहमति दे पाएंगे।

कार्तिक को मिलेगा नया करियर

कार्तिक को मिलेगा नया करियर

बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर टीम को जिताने वाले दिनेश कार्तिक को क्रिकेट में नया करियर मिल गया है। हाल में दिए एक साक्षात्कार में कार्तिक ने कहा था कि उन्हें "धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई". इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी के लिए ODI और टी-20 में तो विराट जगह नहीं बना पाए लेकिन अब इन्हें सफेद जर्सी में फिर से खेलने का मौका मिल सकता है। रिद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से यह टेस्ट टीम के ऑटोमैटिक चॉइस बन चुके हैं। हाल के दिनों में रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के खिलाफ टीम इंडिया के मध्यम क्रम को मजबूती देगा। चयनकर्ता इस दिग्गज खिलाड़ी पर टेस्ट में दाव जरूर लगाना चाहेंगे।

क्या सिराज के सर सजेगा टेस्ट का ताज

क्या सिराज के सर सजेगा टेस्ट का ताज

टीम इंडिया की पेस बैट्री (उमेश,शमी,भुवी,बुमराह) में से दो खिलाड़ी (भुवी,बुमराह) अभी चोटिल हैं। शमी ने हाल में यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई महीनों से दूर हैं। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर कहर बरपाया था लेकिन अभी वो अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं लेकिन इन सबके बीच जिस खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी है उसका नाम है मोहम्मद सिराज। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 65 विकेट लिए हैं और विंडीज-A के दौरे पर हर पारी में 2 विकेट के साथ कुल 8 विकेट झटके हैं। देखने वाली दिलचस्प बात यह होगी कि क्या इन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा या अभी भी इंतजार करना पड़ेगा।

करुण नायर पर हो सकती है चयनकर्ताओं की करुणा

करुण नायर पर हो सकती है चयनकर्ताओं की करुणा

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में तिहरा शतक ठोककर सुर्खियों में आए करूण नायर अखबार के पन्ने की तरह सिमट कर रह गए थे लेकिन इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी की वापसी संभव है। ऑस्ट्रेलिया टीम के भारतीय दौरे पर इस खिलाड़ी को साइडलाइन कर दिया गया था लेकिन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और किंग्स एलेवन पंजाब की ओर से दमदार पारियां खेलने के बाद अफगनिस्तान के खिलाफ इन्हें टेस्ट टीम में जगह तो मिली लेकिन अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाए। विंडीज-A के खिलाफ हाल में खत्म हुए सीरीज में इन्होंने 4 पारियों में 52.5 की औसत से 210 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। व्हाइट जर्सी में रोहित शर्मा विदेशी पिचों पर कुछ खास कमाल कर नहीं पाए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वो 90s के टेलीफोन नंबर की तरह टेस्ट में रन बनाते रहे ऐसी स्थिति में इस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।

PICS: अनुष्का संग ट्रेन में कुछ इस तरह रोमांस करते नजर आए विराट कोहली

Story first published: Tuesday, July 17, 2018, 18:32 [IST]
Other articles published on Jul 17, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X