तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट इतिहास में बने 5 ऐसे अनोखे रिकाॅर्ड, जिनका टूटना है बेहद मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा एक खेल है, जिसमें आए दिन कई रिकाॅर्ड्स बनते हैं तो कई टूटते हैं। ऐसे अनेक मुकाबले देखने को मिले जिन्होंने रोमांच चार गुना ज्यादा कर दिया। उनमें से पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी रहा जो सुपर ओवर के टाई होने के बावजूद अधिक बाउंड्री के आधार पर खत्म हुआ था। इसके अलावा कुछ ऐसे रिकाॅर्ड्स भी स्थापित हुए जिनपर यकीन कर पाना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे अनोखे रिकाॅर्ड्स के बारे में जिनका टूटना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

22 शतक, 978 छक्के, T-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं कई धांसू रिकाॅर्ड22 शतक, 978 छक्के, T-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं कई धांसू रिकाॅर्ड

1. बिना रन दिए झटके 6 विकेट

1. बिना रन दिए झटके 6 विकेट

गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए एड़ी तक का जोर लगाना पड़ता है। लेकिन पिछले साल एक महिला खिलाड़ी ने बिना रन दिए 6 विकेट निकालते हुए अद्भुत रिकाॅर्ड स्थापित कर दिया। नेपाल की महिला क्रिकेटर अंजलि चंदा ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ एक मैच में एक भी रन दिए बिना 6 विकेट लेने का कारनामा किया था। इस आंकड़े के साथ उन्होंने महिला टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बिना कोई रन दिए छह विकेट लिए हैं। नेपाल ने 0.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड मलेशियाई खिलाड़ी मास एलिसा का था, जिन्होंने इस साल जनवरी में चीन की महिलाओं के खिलाफ 4 ओवर में तीन रन देकर छह विकेट लिए थे।

2. लगातार 7 दिन तक खेला गया क्रिकेट

2. लगातार 7 दिन तक खेला गया क्रिकेट

वैसे तो मैच एक दिन का होता है। वहीं 5 दिन के चलने वाले टेस्ट मैच में भी खिलाड़ी दिन में सिर्फ 8 घंटे तक मैदान पर रहते हैं, लेकिन इंग्लैंड में एक क्रिकेट क्लब ने लगातार 7 दिन तक क्रिकेट खेलने का रिकाॅर्ड बना दिया। बेडफॉर्डशर के एक क्‍लब के खिलाड़ी बिना परवाह किए मैदान पर डटे रहे। ब्‍लनहाम क्रिकेट क्‍लब के 24 खिलाड़ी बिना रूके तेज गर्मी और रह-रहकर आ रही बारिश का सामना करते हुए मैदान में डटे रहे और खेलते रहे। इस क्‍लब ने लगातार 168 घंटे क्रिकेट खेला जो कि एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है। इस रिकाॅर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करवाया गया है। खिलाड़ी रोज 21 घंटे मैदान पर बिताते थे व 2 घंटे ही सोते थे।

3. रोहित का विश्व रिकाॅर्ड

3. रोहित का विश्व रिकाॅर्ड

पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप के दाैरान रोहित शर्मा द्वारा ऐसा विश्व रिकाॅर्ड दर्ज हुआ है जिसका टूटना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 648 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब एक खिलाड़ी ने एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकार ने वर्ल्ड कप 2015 में 4 शतक जड़े थे, लेकिन रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला था।

4. जीरो पर आउट हुए सभी बल्लेबाज

4. जीरो पर आउट हुए सभी बल्लेबाज

किसी भी मैच में थोड़े बहुत रन बन ही जाते हैं। क्रीज पर 11 खिलाड़ी उतरते हैं तो ऐसे में किसी एक के द्वारा कुछ रन निकलने के पूरे चांस होते हैं। लेकिन एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसमें पूरी टीम बिना खाता खोले ढेर हो गई। दरअसल, पिछले साल नवंबर में मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल टूर्नामेंट हैरिस शील्ड के पहले राउंड के नॉक आउट मैच में एक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और उसे 754 रन से हार झेलनी पड़ी। स्वामी विवेकानंद स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल के बीच यह मैच खेला गया था। इस मैच में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। यह तो शुक्र था कि 7 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए गए, जिसमें एक बाय और छह वाइड थे। बोरिवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल ने 45 ओवर में चार विकेट पर 761 रन बनाये थे।

5. दो सलामी बल्लेबाजों का शतक

5. दो सलामी बल्लेबाजों का शतक

वैसे तो टी20 क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन पिछले साल हुए आईपीएल दाैरान एक मैच में ओपनिंग जोड़ी द्वारा शतक देखने को मिले। 31 मार्च 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू के बीच मैच हुआ था। इस दाैरान हैदराबाद की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शतक बना दिया था। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 185 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इससे पहले टी-20 लीग के इतिहास में एक ही मैच में एक ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक नहीं बनाया था। बेयरस्टो ने 56 गेंद में 114 रन और डेविड वॉर्नर ने 55 गेंद में 100 रन बनाए।

विदेशी क्रिकेटरों ने भारतीयों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, वाॅर्नर ने भारत को माना दूसरा घरविदेशी क्रिकेटरों ने भारतीयों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, वाॅर्नर ने भारत को माना दूसरा घर

Story first published: Saturday, August 15, 2020, 18:45 [IST]
Other articles published on Aug 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X