तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019 : ये है टीम इंडिया की नई जर्सी, रोहित ने बताई खासियत

नई दिल्ली। इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने नई जर्सी लाॅन्च कर दी है। यानि की अब 'विराट सेना' नए रंग में मैदान पर दिखेगी। जर्सी शुक्रवार को हैदराबाद में लॉन्च की गई और इस अवसर पर पूर्व कप्तान धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी उपस्थित थे।

रोहित ने बताई खासियत

वहीं टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने फैंस को इस जर्सी की खासियत के बारे में बताया। उन्होने कहा कि यह नई जर्सी है जिसे हम एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पहनेंगे। यह मैदान पर चुस्त रहने में मदद करती है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि जर्सी में सभी रंगों के साथ तारीखें भी हैं, जब हमने पहला विश्व कप जीता था। टी 20 विश्व कप और मुंबई में हमारा दूसरा 50 ओवर का प्रारूप विश्व कप जीतने की तारीख है। वहीं कोहली ने कहा कि ये पिछले 10 साल में Nike की बेस्ट जर्सी है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।

धोनी को याद दिलाती है पुराने लम्हें

कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना धोनी के लिए प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग-अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते तथा उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है। धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है तो दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा कि यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। इस खास माैके पर धोनी ने 1983 में कपिल कपिल की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है। विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 विश्व टी-20 का खिताब जीता। यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।

जर्सी में बने तीन स्टार्स का है बड़ा महत्व

जर्सी में बने तीन स्टार्स का है बड़ा महत्व

ये जर्सी रिसाइकल्ड मटीरियल से ही बनाई है। इस बार जर्सी में ब्लू कलर को मुख्य कलर तो वहीं ऑरेंज कलर को सैकेंड्री रखा गया है। जर्सी में ब्लू कलर की दो शेड्स हैं। जर्सी के अंदर पीछे की तरफ तीन स्टार्स बनाए गए हैं जो टीम इंडिया के तीन वर्ल्ड कप जीत के प्रतीक हैं- दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप। इन स्टार्स के साथ उन वर्ल्ड कप फाइनलों की तारीखें और स्कोर भी लिखे गए हैं। बता दें कि विश्व कप की शुरूआत 30 मई में इंग्लैंड में होने वाली है। भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा। 2011 में भारत ने फाइनल मुकाबले में धोनी के छक्के के साथ श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।

Story first published: Saturday, March 2, 2019, 11:32 [IST]
Other articles published on Mar 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X