तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Birthday Special: इतिहास के पन्नों मे भारत का नाम दर्ज कराने वाले कपिल देव को जन्मदिन मुबारक

Kapil Dev Birthday Special: Interesting facts about Legendary Cricketer Kapil Dev | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आज उस भारतीय क्रिकेट लीजेंड का जन्मदिन है जिसने भारत को क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर अमर कर दिया। क्रिकेट का इतिहास लिखा जब भी लिखा जाएगा कपिल देव का नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। भारत को उसका पहला वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल देव 59 साल के हो गए।

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था। अपने 16 साल के करियर में कपिल देव ने 134 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 8 सेंचुरी के साथ 5248 रन बनाए। कपिल टीम इंडिया के सबसे सफल ऑलराउंडर माने जाते हैं। उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 1983 का वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

कपिल देव का पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज है। कपिल की पत्नी रोमी भाटिया व उनके एक बेटी है जिसका नाम अमिया देव है। कपिल देव को क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली विजडन मैगजीन ने 2002 में सदी का भारतीय क्रिकेटर चुना था। कपिल देव ने एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट मे 253 और 434 विकेट लिये हैं। कपिल देव ने अपने करियर में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट लिए हैं जो आज भी रिकॉर्ड है। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5000 रन और 400 विकेट के आंकड़े को पार किया है। वह अपने टेस्ट करियर की 184 पारियों में कभी रन ऑउट नहीं हुए। कप्तान कपिल देव ने अपने पूरे करियर में एक भी 'नो बॉल' नहीं डाली यहां तक कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी कपिल देव ने कभी भी 'नो बॉल' की गलती नहीं की।

1975 में हरियाणा के लिए कपिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और पंजाब के खिलाफ पहले ही मैच में 6 विकेट लिए थे। पहले ही सीजन में कपिल ने 30 मैचों में 121 विकेट ले लिए। 1977-76 के सीजन में कपिल ने एक ही मैच में 10 विकेट लिए थे। 1978 में कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। 1999 से लेकर 2000 के बीच कपिल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। कपिल देव को अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि जल्द ही कपिल देव की जिंदगा का सबसे अहम पल (1983 वर्ल्डक) आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। जी हां, दरअसल जल्द ही कपिल देव के जीवन पर एक फिल्म बनने वाली है, 1983 नाम की इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल का किरदार निभाएंगे।

Story first published: Saturday, January 6, 2018, 11:02 [IST]
Other articles published on Jan 6, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X