नई दिल्ली। फेक ट्वीट विवाद में फंसे भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखा है। दरअसल बुधवार को पांड्या के खिलाफ जोधपुर पुलिस में कथित विवादित ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। कहा गया था कि इससे पांड्या बुरी तरह फंस सकते हैं। उनके खिलाफ बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर किए गए एक कथित ट्वीट की वजह से शिकायत दर्ज की गई। लेकिन बाद में पता चला कि वो ट्वीट किसी पैरोडी अकाउंट से किया गया था। जबकि पांड्या के वेरीफाइड अकाउंट उससे अलग है।
हालांकि इस विवाद पर अब पांड्या ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पूरा सम्मान करते हैं। पांड्या ने यह साफ किया कि यह ट्वीट उनकी तरफ से नहीं बल्कि फेक अकाउंट से किया गया है।
उन्होंने कहा कि "मेरे मन में बीआर अंबेडकर और अपने संविधान के लिए काफी सम्मान है। मैं ऐसी कोई बात नहीं कह सकता जिससे किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे।" हार्दिक ने ये भी कहा कि वे इस मामले में कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। हार्दिक के अनुसार वे कोर्ट को बताएंगे कि यह ट्वीट किसी और के द्वारा किया गया है और इससे उनकी इमेज को भी ठेस पहुंचाने की कोशिश हुई है।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट