तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हार्दिक पांड्या की मेहनत लाई रंग, महज 3 महीने में बढ़ाया इतने किलो वजन

Hardik Pandya gets trolled by fans for gaining weight, new hairstyle ahead of IPL | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ने पिछले साल सितंबर महीने के बाद भारतीय टीम के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। कारण था उनकी पीठ में चोट आना जिसकी सर्जरी अक्तूबर महीने लंदन में हुई थी। सफल सर्जरी के बाद पांड्या लगातार फिट होने की कड़ी मेहनत करते रहे। फिलहाल वो डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने फिट होने का प्रमाण भी दे दिया। पांड्या ने कितनी मेहनत की है, इसका खुलासा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर किया। साथ ही बताया कि महज 3 महीनों में ही उन्होंने कितना वजन बढ़ा लिया है।

सर्जरी के बाद पांड्या का वजन काफी कम हो गया था। पांड्या ने पिछले तीन महीने में अपना वजन 68 से 75 किलोग्राम तक पहुंचाया है। पांड्या ने तब और अब की फोटो शेयर करते हुए लिखा, '68 से 75 किलोग्राम तीन महीने में। नॉन-स्टॉप एफर्ट, कोई शॉर्टकट नहीं।' 2018 एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को लोअर बैक इंजरी हुई थी, इसके बाद से वो इस चोट के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे। पिछले साल अक्टूबर में हार्दिक पांड्या ने लंदन में लोअर बैक सर्जरी कराई।

शोएब अख्तर बोले- ये मूर्ख खिलाड़ी है, इसके अंदर तो दिमाग ही नहीं हैशोएब अख्तर बोले- ये मूर्ख खिलाड़ी है, इसके अंदर तो दिमाग ही नहीं है

26 वर्षीय पांड्या को वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 आई के दौरान पीठ में चोट लगी थी और उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी। अब वे पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड दाैरे के लिए नहीं चुने गए पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 532 टेस्ट, 957 वनडे इंटरनेशनल और 310 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। इसके अलावा वो 17 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 38 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।

Story first published: Tuesday, March 3, 2020, 18:31 [IST]
Other articles published on Mar 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X