तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvSA: भारत ने जीत के साथ किया विश्व कप 2019 का आगाज, 6 विकेट से जीता मैच

ICC World Cup 2019, INDvSA: live cricket score, live commentary, live updates, live streaming

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने विश्व कप 2019 में जीत के साथ अपना पहला मैच समाप्त कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया शुरू से ही मैच में हावी रही और बिना किसी दिक्कत के 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भारत की जीत के नायक रहे रोहित शर्मा जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 122 रन बनाए। यह दबाव में खेली गई एक बेहतरीन पारी साबित हुई। रोहित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी दिया गया है।

भारत ने 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन (8) और विराट कोहली (18) के रूप में जल्दी दो बड़े विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां करते हुए टीम को जीत दिला दी। रोहित को इस दौरान राहुल (26), धोनी (34) और बाद में हार्दिक पांड्या (15 नाबाद) का अच्छा साथ मिला। रोहित ने अपने पारी में 144 गेंदों का सामना किया और 13 चौके समेत दो छक्के भी लगाए।

CWC19: जब कैटरीना से मिले मोहम्मद कैफ और इस बात के लिए हो गए ट्वीटर पर ट्रोलCWC19: जब कैटरीना से मिले मोहम्मद कैफ और इस बात के लिए हो गए ट्वीटर पर ट्रोल

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबादा ने बेहद ही दर्शनीय गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। वे दुर्भाग्यशाली रहे कि उनका अधिक विकेट नहीं मिल सके। इसके बावजूद उन्होंने एक छोर से लगातार दबाव बनाए रखा और दो विकेट भी लिए। क्रिस मॉरिस ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। इसके अलावा कोई गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सका।

इससे पहले फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। जिसकी एवज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके अफ्रीकी टीम के बड़ा स्कोर खड़ा करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। लेकिन निचले क्रम के शानदार योगदान के चलते दक्षिण अफ्रीका ने लड़ने लायक 227 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया।

CWC19: जब डिकॉक के दांतों तले अंगुली दबाने वाले कैच पर आउट हुए कोहली, VIDEOCWC19: जब डिकॉक के दांतों तले अंगुली दबाने वाले कैच पर आउट हुए कोहली, VIDEO

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हाशिम अमला (6) और डिकॉक (10) को चलता कर दिया था। उसके बाद फाफ और वेन डर दुसें के बीच अर्धशतकीय साझेदारी को चहल ने तोड़ते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटक डाले। इसके बाद बाद चहल ने डुमिनी को भी 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। एक समय अफ्रीकी टीम 200 रनों तक पहुंचती हुई बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही थी।

लेकिन निचले क्रम ने वापसी की जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए टीम का स्कोर 200 से बहुत आगे पहुंचा दिया। एंदिले फेलुकवायों ने 34 रन बनाए। जबकि क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबादा ने भी अर्धशतकीय भागेदारी करते हुए क्रमशः 42 और 31 रनो का योगदान दिया। भारत की ओर से बुमराह को दो और चहल को 4 विकेट मिले।

1
43651

11:19 PM

जीत की खुशी! अब भारत को विश्व कप में अपना अगला मैच 9 जून को खेलना है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. निश्चित तौर पर अब भारत कहीं अधिक आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में आगे बढ़ सकता है.

11:11 PM

रोहित शर्मा और युजवेद्र चहल जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई देते हुए. इन दोनों ने आज की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अदा की.

11:00 PM

रोहित शर्मा को शानदार शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया है.

10:46 PM

भारत ने किया विश्व कप 2019 का शानदार आगाज, अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दी 6 विकेट से मात.

10:37 PM

हालांकि अभी धोनी मैच को जल्द खत्म करने के फेर में आउट हो गए हैं. उन्होंने 34 रनों की अच्छी पारी खेली. हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं.

10:36 PM

भारत एक बहुत शानदार जीत की ओर बढ़ रहा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका अपनी लगातार तीसरी हार की ओर जा रहा है.

10:15 PM

रोहित शर्मा ने अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है. वे विश्व कप 2019 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

10:04 PM

रोहित शर्मा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. जीत अब भारत के लिए बहुत बड़ी चीज नहीं रह गई हैं.

09:37 PM

लोकेश राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ दे रहे हैं.

09:09 PM

इसी बीच रोहित और राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है.

09:01 PM

भारत का स्कोर 25 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 95 रन.

09:00 PM

उपकप्तान रोहित शर्मा यहां पर एक बेहतरीन और चिर-परिचित जिम्मेदार पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। धवन की लगातार गैर भरोसेमंद बल्लेबाजी के बीच रोहित की फार्म भारत के लिए विश्व कप में शुभ संकेत है. अपना 42वां अर्धशतक लगाकर रोहित 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:39 PM

कोहली के आउट होने के बाद अब रोहित शर्मा के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. रोहित 42 रन बनाकर खेल रहे हैं और भारत ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं.

08:22 PM

यह क्विंटन डिकॉक ने काफी बढ़िया कैच लिया था.

08:16 PM

इसी बीच भारत के 50 रन पूरे होते ही कप्तान कोहली के रूप में टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है. कोहली केवल 18 रन बनाकर फेलुकवायो का शिकार बने. मैच भारत के लिए संघर्षपूर्ण होता हुआ.

07:58 PM

10 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन हो गया है. यह भारत की वैसी शुरुआत नहीं हुई है जिसकी उम्मीद थी. विराट कोहली यहां पर टीम के सबसे अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. जबकि रोहित शर्मा एक बार जमने के बाद मैच को अंत तक ले जाकर खत्म करने की काबिलियत रखते हैं. कुल मिलाकर एक रोमांचक मैच चलता हुआ.

07:33 PM

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों खासकर कैगिसो रबाडा की जबरदस्त कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत ने की भी खराब शुरुआत हुई है. रबाडा ने धवन को आउट करके भारत को झटका दे दिया है.

07:23 PM

3 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 10 रन.

07:19 PM

दूसरे ओवर में केवल एक रन बना है. यह ओवर रबादा ने किया था. इस बार भी पहला ओवर इमरान ताहिर से कराया गया.

07:14 PM

1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 रन.

07:12 PM

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग पर आए हैं.

06:47 PM

क्या भारत के लिए पर्याप्त होगा ये लक्ष्य? मैच के पल-पल के रोमांच के लिए बने रहिए हमारे साथ. कुछ ही देर बाद शुरू होगी भारतीय पारी.

06:41 PM

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 228 रनों का लक्ष्य.

06:31 PM

48 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन.

06:30 PM

इसी बीच क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को संजीवनी सरीखी साझेदारी देकर टीम को मझधार में फंसने से बचा लिया है. टीम ने 200 से ऊपर का आंकड़ा भी छू लिया है.

06:04 PM

42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 173 रन. पूरे स्टेडियम में भारतीय फैंस का शोर मैच की कहानी बयां कर रहा हैं.

05:53 PM

चहल को मिला एक और विकेट! एंडिले फेहलुकवायो भी 34 रन बनाकर चलते बने. उनको विकेट के पीछे धोनी ने स्टंप आउट किया.

05:44 PM

चहल ने एक बार फिर भारत के लिए तब विकेट चटकाया जब टीम को जरूरत थी.

05:38 PM

चहल के वापस आते ही भारत को एक और शानदार सफलता मिली. डेविड मिलर 31 रन बनाकर आउट हो गए. यह चहल के लिए मैच का तीसरा विकेट था.

05:29 PM

वैसे आपको बता दें अब से कुछ ही देर बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का भी मैच शुरू होने वाला है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने संघर्ष जारी रखते हुए 33 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं.

05:14 PM

रोहित शर्मा की मुस्कान बयां कर रही है कि भारत की विश्व कप में शुरुआत कैसी हुई है. 30 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 123 रन.

05:06 PM

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी पर आए हैं.

05:05 PM

क्या आप जानते हैं ? वर्ल्ड कप 2019 में अब तक खेले गए मैचों में 24 बार खिलाड़ियों ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला है। इस शॉट को खेलने के दौरान बेन स्टोक्स, कुशल परेरा और वैन डेर डसेन तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो आउट हुए हैं। साल 2015 के वर्ल्ड कप में 109 रिवर्स स्वीप शॉट खेले गए थे और 4 खिलाड़ी आउट हुए थे। फेलकुवाओ ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेल कर चौका जड़ा है।

04:57 PM

वैसे क्या आपको पता हैं ड्रेसिंग रूम में कप्तान कोहली के बैठने की जगह कहां पर हैं-

04:56 PM

भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए रिकवर करना आसान नहीं होगा. खासकर जिस तरह से कोहली की फार्म चल रही है उसको देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच बुरी तरह से फंस चुका है.

04:54 PM

25 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन.

04:51 PM

कुलदीप-चहल जोड़ियों में शानदार काम करते हैं। ये इस मैच ने एक बार फिर से साबित कर दिया है.

04:45 PM

एक और बड़ा झटका दक्षिण अफ्रीका को लगा. जेपी डुमिनी भी आउट हुए. वे केवल 3 रन बनाकर यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

04:42 PM
Mykhel

चहल और बुमराह अभी तक भारतीय गेंदबाजी के नायक साबित हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं.

04:39 PM

इसी बीच जमती हुई साझेदारी को चहल ने ध्वस्त करते हुए एक ही ओवर में वैन डर दुसें और फाफ डु प्लेसिस को चलता कर दिया है. भारत अब इस मैच में पूरी तरह से हावी है.

04:25 PM

फाफ के ऊपर इस समय बड़ी जिम्मेदारी है.

04:24 PM

इसी बीच मुश्किल समय में फाफ और रसी वैन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है.

04:20 PM

17 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका 71 रन, 2 विकेट

04:15 PM

टीम इंडिया के खिलाफ पिछली 13 पारियों में फॉफ डुप्लेसिस ने 658 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 59.82 और स्ट्राइक रेट 92.42 का रहा है। इन 13 पारियों में उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका अधिकतम स्कोर 133* रहा है।

04:12 PM

16 ओवर- 65 रन पर दो विकेट

04:11 PM

15 ओवर समाप्त हुए. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 56 रनों पर दो विकेट. यहां पर एक छोटी सी भागेदारी पनपती हुई दिखाई दे रही है. फाफ और रसी वैन के बीच 32 रनों की भागेदारी हो चुकी है.

04:03 PM

13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 43 रन, दो विकेट के नुकसान पर. अभी तक अफ्रीकी टीम बुमराह के दिए झटकों से उभर नहीं पाई है. फिलहाल हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दोनों छोरों से दबाव बना रखा है.

03:55 PM

मैच का 11वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया है. भारत ने इस मैच में शमी को नहीं खिलाया है. इस कारण हार्दिक के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है. कुलदीप 12वां ओवर करने के लिए आए हैं.

03:51 PM

10 ओवर समाप्त हुए. भारत ने मैच में मजबूत शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन ही बनाने दिए हैं.

03:39 PM

भारत की शानदार शुरुआत हुई है. 8 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं.

03:35 PM

बुमराह इस समय गेंदबाजी नहीं कर रहे बल्कि आग उगल रहे हैं. दूसरे छोर पर भुवनेश्वर ने भी कुछ अच्छे मौके बनाए हैं. 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 30 रन पर दो विकेट.

03:29 PM

आखिर बुमराह और डिकॉक की लड़ाई में जीत हुई बूम-बूम बुमराह की. डिकॉक 10 रन बनाकर आउट हुए. उनको स्लिप में कोहली ने कैच किया.

03:26 PM

इस समय मैदान में खौफ का एक ही नाम है- जसप्रीत बुमराह.

03:24 PM
Mykhel

इसी बीच मैच में भारतीय दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है. भारत मैच में अब तक हावी हरा है. 5 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन.

03:22 PM

अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस के ऊपर बल्लेबाजी के लिए बड़ी जिम्मेदारी है.

03:21 PM

जसप्रीत बुमराह की गेंदे इस समय आग उगल रही है. खासकर उनकी गेंदों का कोण बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. ऊपर से उनकी गति भी बहुत तेज है. 6 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में लपके गए अमला. भारत को बड़ी सफलता.

03:15 PM

आखिर बुमराह ने किया हाशिम अमला का काम तमाम. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा.

03:13 PM

3 ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका स्कोर बिना कोई विकेट खोए 10 रन.

03:11 PM

बुमराह का भी पहला ओवर शानदार रहा। डिकॉक इस ओवर में उनकी गेंदों को ज्यादा कुछ समझ नहीं सके. अधिकतर गेंद कोण बनाती हुई धोनी के दस्तानों में समाती गईं। दो ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 4 रन.

03:04 PM

भुवी का पहला ओवर कसा हुआ रहा. उन्होंने केवल 2 रन दिए.

03:01 PM

अततः मैच शुरू हुआ. हाशिम अमला और डिकॉक की जोड़ी को गेंदबाजी करने के लिए भुवनेश्वर कुमार आए हैं.

02:58 PM

दुनिया भर से भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए साउथैंप्टन पहुंच चुके हैं.

02:56 PM

अब बारी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रगान की है.

02:55 PM

भारतवासियों का रोम-रोम पुलकित करने वाला राष्ट्रगान शुरू हुआ.

02:39 PM

भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (C), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (W), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

02:37 PM

दक्षिण अफ्रीकी की प्लेयिंग इलेवन इस मैच में इस प्रकार है- क्विंटन डी कॉक (W), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (C), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी

02:33 PM

इसी के साथ टॉस का समय हुआ. फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया हैं.

02:22 PM

1983 और 2011 में मिली जीत में एक बात कॉमन थी. वह यह कि भारत ने दोनों बार अपना पहला मैच जीता था.

02:20 PM

भारत के लिए विश्व कप कप का पहला मैच हमेशा काफी अहम होता है. आंकड़े बताते हैं कि जब-जब टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मैच जीत जाती है तो वह लंबे रेस में शामिल हो जाती है.

02:13 PM

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली आमने-सामने.

02:11 PM

कुछ ही देर बाद शुरू होगा टॉस-

02:09 PM

दक्षिण अफ्रीका की अंतिम ग्यारह ऐसे हो सकती है- क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस, रस्सी वैन डेर डूसन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर

02:08 PM

अभी तक वार्म-अप मैच और खिलाड़ियों की फॉर्म के साथ टीम संतुलन को पैमाना बनाया जाए तो टीम इंडिया की संभावित ग्यारह इस प्रकार हो सकती है- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार / मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

01:49 PM

अपने पहले मैच के लिए टीम इंडिया है पूरी तरह से तैयार.

01:45 PM

आज विश्व कप 2019 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

Story first published: Wednesday, June 5, 2019, 23:19 [IST]
Other articles published on Jun 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X