तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Warm-Up Match : भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हराकर दर्ज की जीत, स्पिनरों का रहा दबदबा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप के मुकाबले शुरू होने से पहले बांग्लादेश को अपने दूसरे वाॅर्म-अप मैच में 95 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर बांग्लादेश के सामने 360 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 264 रनों पर आलआउट हो गई। 'चाइनामैन कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा ने भी 3-3 विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतक की बदाैलत बड़ा स्कोर बनाया। राहुल ने चाैथे नंबर पर आकर 99 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। वहीं धोनी ने 78 गेंदों में ताबड़तोड़ 113 रन बनाए जिसमें 8 चाैकों के साथ 7 गगनचुंबी छक्के भी रहे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन मात्र 1 रन बनाकर चलते बने। फिर भारत को दूसरा झटका 50 के कुल स्कोर पर उप-कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो 19 रन बनाकर पवेलियन लाैटे। कप्तान विराट कोहली संभलकर खेल रहे थे मगर वह 47 रनों पर आउट होकर अर्धशतक से चूक गए। इनके अलावा विजय शंकर ने 2, हार्दिक पांड्या ने 21 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 7 जबकि रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे आऐर इस तरह भारत बड़ा स्कोर करने में सफल हुआ।

भारत से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की। लिटन दास व साैम्य सरकार के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। पहला विकेट सरकार के रूप में मिला जो 25 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के साथ ही तीसरे नंबर पर आए शाकिब अल हसन पहली गेंद पर आउट हो गए। बुमराह ने इन दोनों का शिकार किया। चाैथे नंबर पर आए विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम ने लाजवाब पारी खेलते हुए दास के साथ टीम का स्कोर 169 पहुंचा दिया। लेकिन जैसे ही उनका तीसरा विकेट दास के रूप में गिरा तो उसके बाद बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। दास 73 रन बनाकर पवेलियन लाैटे। उनके आउट होते ही अगली गेंद पर मोहम्मद मिथुन भी पहली गेंद पर आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश मैच से पूरी तरह बाहर हो गया। हालांकि रहीम ने 94 गेंदों में 90 रनों की अच्छी पारी खेली। महमुदुल्ला 9, शब्बीर रहमान 7 जबकि मुसदैक हुस्सैन बिना खाता खोले पवेलियन लाैटे।

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (C), लोकेश राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (W), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (W), महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, सब्बीर सलमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (C), मुस्ताफिज रहमान

Story first published: Tuesday, May 28, 2019, 23:33 [IST]
Other articles published on May 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X