तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कुल्टर नाइल ने चौकों-छक्कों से धमाल तो मचाया लेकिन 4 रनों से चूक गए वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Ashok Kumar Sharma

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की विस्फोटक बल्लेबाजी, विश्वकप का सरप्राइजिंग पैकेज है। अभी तक के सफर में यह सबसे रोमांचक और विस्मयकारी पारी है। अगर कोई गेंदबाज आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये और धुआंधार 92 रन ठोक दे तो हैरान होना लाजिमी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल्टर नाइल ने धमाल तो मचाया लेकिन 4 रन से वे वर्ल्ड रिकॉर्ड चूक गए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि आस्ट्रेलिया की डूबती हुई नैया को पार लगाने के लिए एक पुछल्ला बल्लेबाज पतवार थाम लेगा। जो सोचा न था वहीं हुआ। इसी का नाम तो क्रिकेट है।

CWC19: मिशेल स्टार्क के आगे ध्वस्त हुई कैरेबियाई बल्लेबाजी, बना ODI का नया रिकॉर्डCWC19: मिशेल स्टार्क के आगे ध्वस्त हुई कैरेबियाई बल्लेबाजी, बना ODI का नया रिकॉर्ड

जो शूरमा न कर सके वो कुल्टर नाइल ने किया

जो शूरमा न कर सके वो कुल्टर नाइल ने किया

वेस्टइंडीज की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी ने आस्टेलिया की शीर्ष बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था। 38 रन 4 और 79 पर 5 विकेट गिर चुके थे। ओसाने थोमस, आंद्रे रसेल, कॉटरेल के तूफानी बाउंसरों से डरे सहमे वार्नर ,फिंच, ख्वाजा, मैक्सवेल और स्टोइनस जैसे शूरमा विकेट गंवा चुके थे। स्मिथ एक छोर थाम कर खड़े थे। 146 पर विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी आउट हुए तो यही लग रहा था कि अब कंगारुओं की पारी 200 के अंदर सिमट जाएगी। जब आठवें नम्बर कुल्टर नाइल बल्लेबाजी के लिए उतरे किसी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद न थी। कोई उम्मीद करता भी तो कैसे। कुल्टर नाइल के प्रदर्शन में कभी निरंतरता नहीं रही। उन्होंने 2013 में अपना वनडे डेब्यू किया था। छह साल में वे केवल 28 वनडे खेल पाये थे। इसके पहले उनका अधिकतम स्कोर 34 था। अब तक उन्होंने 28 मैचों में करीब 12 की औसत से 154 रन ही बनाये थे। लेकिन कुल्टर नाइल ने इन आंकड़ों को झुठलाते हुए ऐतिहासिक कारनामा कर दिया।

संयोग से मिला मौका, कर दिया चमत्कार

संयोग से मिला मौका, कर दिया चमत्कार

कई तेज गेंदबाजों के घायल होने की वजह से कुल्टर नाइल को संयोग से टीम में जगह मिली थी। लेकिन तमाम बातें भुला कर वे क्रीज पर उतरे और चमत्कार कर दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के उन गेंदबाजों को धो डाला जो अब तक खौफ की वजह बने हुए थे। 60 गेंदों में 8 चौके और चार छक्कों की मदद से कुल्टर नाइल ने 92 रन बनाये। उन्होंने स्मिथ के साथ 102 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को उबार लिया। कुल्टर नाइल ने 41 गेंदों पर 50 रन बनाये। फिर 19 गेंदों पर 42 रन कूट डाले। 34 रन पर चार विकेट गंवा कर शर्मनाक स्थिति में फंसी टीम को उन्होंने 288 तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

धोनी के ग्लव्स में बना ये निशान क्रिकेट इतिहास में दिखा पहली बार, बना चर्चा का विषय

धमाल तो मचाया लेकिन चूक गये वर्ल्ड रिकॉर्ड से

धमाल तो मचाया लेकिन चूक गये वर्ल्ड रिकॉर्ड से

ये बदनसीबी ही कही जाएगी कि कुल्टर नाइल शतक से चूक गये। अगर वे 4 रन और बना लेते तो वनडे इंटरनेशनल में आठवें नम्बर पर सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देते। वनडे में नम्बर आठ पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम पर दर्ज है जो उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। वोक्स ने नम्बर आठ बल्लेबाज के रूप में 95 नाबाद रन बनाये थे जिसकी वजह से ये मैच टाई हो गया था। इस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 286 रन बनाये थे। जवाब में इंग्लैंड की पारी बिखर गयी थी। इंगलैंड के 82 रन पर 6 विकेट गिर गये और टीम हार के कगार पर थी। लेकिन जोस बटलर के 93 और वोक्स के 95 नाबाद रनों से ये मैच बराबरी पर आ कर थम गया था।

Story first published: Friday, June 7, 2019, 9:30 [IST]
Other articles published on Jun 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X