राजकोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कुलदीप यादव के लिए खास बन गया है। माना जा रहा था कि भारत इस मैच के लिए युजवेंद्र चहल को मौका दे सकता है लेकिन कुलदीप को मौका मिला और उन्होंने इस मैच में शानदार उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
कुलदीप राजकोट में विकेट लेकर अपने करियर में 100 वनडे विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं ये विकेट उन्होंने जिस रफ्तार से लिए हैं वह अपने आप में खास है। कुलदीप ने केवल 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है और वे भारत के तीसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
कुलदीप से तेज विकेट केवल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने लिए हैं। बुमराह ने जहां केवल 56 मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ है तो वहीं शमी ने 57 वनडे में विकेटों का सैकड़ा मारा है। बुमराह और शमी तेज गेंदबाज हैं जबकि कुलदीप स्पिनर हैं। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले हरभजन सिंह ने 2003 में 76 मैचों में 100 ODI विकेट पूरे किए थे।
IND vs AUS: आतिशी बल्लेबाज के बाद केएल राहुल के मुरीद हुए वीवीएस लक्ष्मण
वहीं अगर स्पिनरों की बात करें तो कुलदीप दुनिया में केवल चौथे स्पिनर हैं जिसने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं। इस मामले में राशिद खान नंबर एक पर हैं जिन्होंने मात्र 44 मैचों में ऐसा किया है। दूसरे नंबर पर सकलैन मुश्ताक हैं जिन्होंने 53 मैचों में यह उपलब्धि दर्ज की थी। वहीं इमरान ताहिर तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 58 मैचों में यह रिकॉर्ड दर्ज है।
बता दें कि कुलदीप ने इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में 10 ओवरों के स्पैल में 65 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी एक निश्चित हार की तरफ बढ़ रही है जिसका मतलब यह है कि तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी।
भारत की पारी में शिखर धवन, विराट कोहील और लोकेश राहुल की बैटिंग का उल्लेखनीय योगदान रहा।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट