तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया ने पहली बार दो दिन में जीता कोई टेस्ट, अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया

india afghanistan test match 2nd day live score

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ अपने टेस्ट मैच का सफर शुरू करने वाली अफगानिस्तान की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं भारत की टीम ने इस मैच में जीत हासिल कर टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय के शानदार शतक ने भारत को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। वहीं केएल राहुल ने भी पहले दिन अर्धशतक जड़ा। मैच का पहला दिन समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट पर 342 रन बनाए थे। दूसरे दिन मैच शुरू हुआ तो भारत की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या ने शानदार 71 रनों की पारी खेली और भारत ने अफगानिस्तान के सामने 474 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

निराशाजनक रही अफगानिस्तान की पहली इनिंगः 474 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई और कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और पहली इनिंग में पूरी टीम 109 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 365 रनों की बढ़त मिली थी जिसके बाद कप्तान रहाणे ने फॉलोआन का प्रस्ताव रखा।

शानदार रहा गेंदबाजी का प्रदर्शनः पहली इनिंग में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया। इस इनिंग में अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और वहीं ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलताएं मिली। उमेश यादव को इस इनिंग में एक सफलता मिली।

फॉलोआन बचाने उतरी अफगानिस्तान ने फिर किया निराशः पहली इनिंग में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फॉलोआन खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम से उम्मीद थी की वो इस बार थोड़ा संभल के खेलने का प्रयास करेंगे लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक नहीं टिकने नहीं दिया। इस इनिंग में उमेश यादव ने 3 शुरुआती विकेट झटककर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी और इसके बाद का बचा काम सर जडेजा की फिरकी ने कर दिया और उन्होंने इस इनिंग में 4 विकेट झटके और वहीं अश्विन ने 1 और ईशांत ने 2 विकेट झटककर 103 रन पर ही अफगानिस्तान की टीम को ढेर कर दिया और एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।

05:25 PM

भारत ने पारी और 262 रन से जीता मुकाबला, अफगानिस्तान की टीम 103 रन पर हुई ढेर

05:16 PM

सर जडेजा की फिरकी नहीं समझ सके मुजीब, अफगानिस्तान ने गंवाया 9वां विकेट

05:04 PM

85 के स्कोर पर अफगानिस्तान को 8वां झटका, अहमदजई 1 रन बनाकर बोल्ड

04:46 PM

शर्मनाक हार की ओर अफगानिस्तान, राशिद खान 12 रन बनाकर हुए बोल्ड

04:32 PM

अफगानिस्तान को लगा छठां झटका, अफसर जाजई 1 रन बनाकर जडेजा का बने शिकार

04:25 PM

फॉलोआन बचाने उतरी अफगानिस्तान की आधी पारी 61 रन पर समाप्त, कप्तान स्टेंकजई 25 रन बनाकर आउट

03:18 PM

फॉलोआन खेल रही अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, 24 के स्कोर पर गिरा चौथा विकेट

03:13 PM

बिना खाता खोले आउट हुए मोहम्मद नवी, अफगानिस्तान को तीसरा झटका

03:10 PM

अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका, जावेद 2 रन बनाकर आउट

02:20 PM

109 रन पर ढेर हुई अफगानिस्तान की टीम, भारत को 365 रन की बढ़त

02:14 PM

88 के स्कोर पर अफगानिस्तान को नौवां झटका, 24 रन बनाकर मोहम्मद नवी अश्विन का बने शिकार

02:06 PM

87 के स्कोर पर अफगानिस्तान को आठवां झटका, अहमदजई बिना खाता खोले हुए अश्विन का शिकार

01:55 PM

ताश के पत्तों की तरह बिखरी अफगानिस्तान की पारी, राशिद खान 7 रन बनाकर आउट

01:19 PM

अफगानिस्तान की आधी पारी हुई समाप्त, कप्तान स्टेंकजई 11 रन बनाकर हुए बोल्ड

01:07 PM

10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 44 रन 4 विकेट के नुकसान

12:58 PM

रहमत 14 रन बनाकर उमेश यादव का हुए शिकार,बिखरी अफगानिस्तान की पारी

12:40 PM

21 के स्कोर पर अफगानिस्तान को दूसरा झटका, जावेद अहमदी 1 रन बनाकर आउट

12:33 PM

अफगानिस्तान को पहला झटका, मोहम्मद शहजाद 14 रन बनाकर रन आउट

12:18 PM

जावेद अहमदी और मोहम्मद शहजाद ने की पारी की शुरुआत

11:34 AM

भारत ने खड़ा किया 474 रन का बड़ा स्कोर

11:09 AM

440 के स्कोर पर भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या 71 रन बनाकर आउट

11:03 AM

भारत को लगा आठवां झटका, रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर आउट

10:52 AM

हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बड़े स्कोर की तरफ भारत

10:41 AM

भारत ने छुआ 400 का आंकड़ा, अर्धशतक के करीब हार्दिक पांड्या

10:05 AM

अश्विन 18 रन बनाकर आउट,373 के स्कोर पर भारत का 7वां विकेट गिरा

Story first published: Friday, June 15, 2018, 17:39 [IST]
Other articles published on Jun 15, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X