तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL में चमके ये 5 धुरंधर जिता सकते हैं भारत को वर्ल्ड कप 2019 का खिताब

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा)। आईपीएल 2019 का धूमधड़ाका समाप्त हो चुका है। अब सभी खिलाड़ियों की नजरें इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई को शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप(World Cup) पर हैं। आईसीसी(ICC) के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। आईपीएल(IPL) के जरिए कुछ खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की टेंशन बढ़ाई है तो कईयों ने संकेत दे दिए हैं कि विरोधी टीमों की अब खैर नहीं। भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) तीसरी बार खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। टीम इसके लिए प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है, वो इसलिए क्योंकि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मोड़ पर मैच का पासा बदलने में दम रखते हैं। आईपीएल के जरिए भी कुछ नामों ने वर्ल्ड कप में धमाल मचाने की तैयारी कर रखी है। तो आइए जानें उन 5 धुरंधरों के बारे में जो भारत को अपने हरफनमाैला प्रदर्शन की बदाैलत टीम को वर्ल्ड कप जीता सकते हैं।

VIDEO : खून बहता रहा, पर फिर भी क्रीज पर डटे रहे शेन वाॅटसन, अब लगे 6 टांकेVIDEO : खून बहता रहा, पर फिर भी क्रीज पर डटे रहे शेन वाॅटसन, अब लगे 6 टांके

1. हार्दिक पांड्या

1. हार्दिक पांड्या

आलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए 'गेम' के जरिए 'नेम' बनाया है। हालांकि इस साल की शुरूआत उनके लिए अच्छी नहीं रही। पहले खराब प्रदर्शन से गुजरने लगे तो फिर काॅफी विद करण विवाद ने उनको दवाब में ला दिया। लेकिन जैसे ही पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन खेलना शुरू किया तो उनका वही रूप देखने को मिला जब उन्होंने क्रिकेट में कदम रखा था। पांड्या ने 15 पारियों में 191.92 की औसत से 402 रन बनाए, जिसमें 91 रनों की पारी भी शामिल है। इसके अलावा उनके नाम 28 चाैके व 29 छक्के शामिल रहे। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उनका चलना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

2. केएल राहुल

2. केएल राहुल

रोहित शर्मा व शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी के बैकअप के रूप में केएल राहुल को टीम में रखा गया है। लेकिन ऐसा नहीं है व इन दो ओपनरों के किसी एक के बाहर होने पर ही प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। राहुल को तीसरे या फिर चाैथे नंबर पर भी आजमाया जा सकता है। राहुल आईपीएल के शुरू होने से पहले खराब दाैर से गुजर रहे थे। उन्होंने पिछले 4 वनडे मैचों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन पर सवाल उठे, लेकिन राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए खोई हुई लय फिर से हासिल कर ली। राहुल इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 14 मैचों में 53.90 की शानदार औसत से 593 रन निकले, जिसमें 1 शतक व 6 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 49 चाैके व 25 छक्के भी बरसाए। राहुल अगर इसी लय को वर्ल्ड कप में भी कायम रखते हैं तो भारतीय खेमें के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

विश्व कप से पहले कुलदीप यादव का बयान- धोनी कई बार गलत साबित हुए

3. महेंद्र सिंह धोनी

3. महेंद्र सिंह धोनी

विकेटकीपर के रूप में धोनी वर्ल्ड कप के दाैरान टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। उनका यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। भारत को वर्ल्ड कप के खिताब के पास ले जाने के लिए धोनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस साल की शुरूआत से ही धोनी का बल्ला आग उगलता आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स भले ही फाइनल में हार गई हो, लेकिन धोनी हारकर भी सबका दिल जीत गए। उन्होंने 83.82 की औसत से 12 पारियों में 416 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल रहे। इसके अलावा धोनी ने 22 चाैके व 23 छक्के भी उड़ाए। यही नहीं, धोनी चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। अगर धोनी की परफाॅर्मेंस वर्ल्ड कप में भी ऐसी ही रहती है तो भारत का खिताब जीतना तय है, क्योंकि आईपीएल के कई मैचों में धोनी की पारी से ही चेन्नई की जीत साबित हुई।

4. जसप्रीत बुमराह

4. जसप्रीत बुमराह

डेथ ओवरों के सबसे खतरनाकर गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप से पहले ही विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। बुमराह के आगे कोई भी बल्लेबाज हो, वह घुटने टेकता ही नजर आता है। बुमराह ने विजेता रही मुंबई इंडियस की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 19 विकेट चटकाए। वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवें, जबकि कागिसो रबाडा(25) के बाद दूसरे तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने सिर्फ 6.63 की इकाॅनोमी के साथ कंजूसी करते हुए रन दिए। वहीं फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त गेंदबाजी पेश करते हुए बुमराह ने साबित कर दिया कि उनका कोई तोड़ नहीं। ऐसे में बुमराह भारत को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

ये हैं 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2019 में लगाए सबसे तेज अर्धशतक

5. शिखर धवन

5. शिखर धवन

आईपीएल के शुरू होने से पहले अगर भारतीय टीम की टेंशन ज्यादा किसी ने बढ़ाई थी तो वो ओपनर शिखर धवन ही थे। उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली, लेकिन इस दाैरान वह 177 रन ही बना सके। उनके प्रदर्शन पर सवाल उठे, लेकिन धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होकर अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर ली। धवन इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले चाैथे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 16 मैचों में 521 रन बनाए। अगर धवन का बल्ला वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही बोला तो भारत का खिताब जीतना तय है। बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक चाैके भी धवन के बल्ले से ही निकले हैं। धवन ने कुल 64 चाैके लगाए। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वाॅर्नर हैं जिन्होंने 57 चाैके लगाए हैं।

ऐसी है भारत की वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

Story first published: Tuesday, May 14, 2019, 16:43 [IST]
Other articles published on May 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X