तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsAUS, 1st ODI: रोहित का शतक गया बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हराया

India Vs Australia 1st ODI: Australia beat India by 34 runs in Sydney ODI | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सिडनी में हुए पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारत के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया। हालांकि रोहित की यह बेहतरीन पारी टीम के काम नहीं आ सकी। मैच में टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत में कसाव भरी गेंदबाजी करके कंगारू बल्लेबाजों को बांधकर रखा। लेकिन उसके बाद उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकांब के अर्धशतक और स्लॉग ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस की दमदार बल्लेबाजी के चलते कंगारूओं ने अपनी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले।

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम का का शीर्ष क्रम केवल 4 रनों के स्कोर पर ही ध्वस्त हो गया। शिखर धवन और अंबाती रायडू खाता भी नहीं खोल सके। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि उसके बाद बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा का बेहतरीन साथ निभाते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। धोनी अपना अर्धशतक पूरा करते ही आउट हो गए। उन्होंने कुल 51 रन बनाए। उसके बाद एक छोर से टिककर रोहित लगातार स्कोर आगे बढ़ाते गए और भारत के बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक करके आउट होते गए। दिनेश कार्तिक ने 12, रविंद्र जडेजा ने 8 रन बनाए। इसी बीच रोहित शर्मा ने अपना शानदार 22वां शतक पूरा किया। लेकिन उनको दूसरे छोर से कोई सहायता नहीं मिल सकी। रोहित शर्मा ने 133 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जे रिजर्डसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पैल में केवल 26 रन दिए और 4 खिलाड़ियों का आउट किया। टॉप आर्डर प्लॉप होने के बाद भारतीय मध्यक्रम ने मैच में फिर भी अच्छी कोशिश की है। फिर भी यह सब टॉप आर्डर के एक बल्लेबाज की शतकीय पारी की बदौलत ही संभव हुआ की भारत ने मैच में आखिर तक बने रहने की कोशिश की।

इससे पहले केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को भारत बुलाने के फैसले के बाद टीम इंडिया ने प्लेयिंग इलेवन में रविंद्र जडेजा को हार्दिक की जगह टीम में जगह दी। जबकि मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू को चुना गया। टीम इंडिया इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी जिनमें मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद शामिल थे। जबकि कलाई के स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को लिया गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में लगभग 8 साल के बाद तेज गेंदबाज पीटर सिडल की वापसी हुई। कंगारू टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर नाथन लियोन आए।

बता दें कि टेस्ट सीरीज में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराते हुए 71 साल बाद सीरीज अपने नाम की है।इससे पहले भारतीय टीम ने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करते हुए टी-20 सीरीज खेली थी। यह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। सिडनी में खेला गया अंतिम टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब वनडे सीरीज का अगला मैच 15 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा।

Story first published: Saturday, January 12, 2019, 17:57 [IST]
Other articles published on Jan 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X