तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सिडनी टेस्ट: पंत-पुजारा की पारियों के चलते भारत ने पहली पारी में बनाए 622 रन, ऑस्ट्रेलिया- 24/0

India Vs Australia 4th Test, Day 2 Highlights: India 622/7, Pujara -193, Pant-159* | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। भारतीय टीम ने पहले दिन की पारी की ठोस शुरूआत को ही आगे बढ़ाते हुए अगले दिन भी वही लय जारी रखते हुए दूसरे दिन रनों का अंबार लगा दिया है। पुजारा, ऋषभ पंत की शानदार पारियों के चलते भारत ने पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके जवाब में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं।

इससे पहले दूसरे दिन खेलते हुए भारत को दिन का पहला झटका हनुमा विहारी (42) के रूप में जल्द लगा लेकिन उसके बाद पुजारा ने बेहतरीन पारी को जारी रखते हुए अपना और टीम का स्कोर लगातार आगे बढ़ाया। अफसोस की बात यह रही कि पुजारा अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके और 193 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद पंत के शानदार शतक और रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की। पंत ने नाबाद 159 और रविंद्र जडेजा ने 81 रनों की पारी खेली। चाय के बाद पंत और जडेजा ने अपने हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया था। पंत 189 गेंदों में 159 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने सीरीज का पहला शतक बनाया जबकि यह उनका दूसरा टेस्ट शतक था।

पंत इसी के साथ ऐसे पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने कंगारूओं के खिलाफ उनकी ही धरती पर टेस्ट शतक लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने की। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए सुनिश्चित किया की स्टंप तक कोई विकेट ना गिरे। हालांकि, इसी बीच ऋषभ पंत ने ख्वाजा को आउट करने का सुनहरा मौका कैच ड्रॉप करके गंवा दिया। पंत की यह गलती भारत को कितनी भारी पड़ेगी इसके लिए तीसरे दिन के खेल का इंतजार करना होगा।

Story first published: Friday, January 4, 2019, 12:49 [IST]
Other articles published on Jan 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X