तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2nd T20, IND vs BAN: महमुदुल्लाह ने बताया बांग्लादेश को क्यों चाहिये सिर्फ जीत

नई दिल्ली। बांग्लादेश के टी-20 कप्तान महमुदुल्लाह की कप्तानी में बांग्लादेश ने रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत को सात विकेट से हराया था। टी-20 प्रारूप में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ अब तक की यह पहली जीत है। मेहमान टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को यहां खेला जाना है। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने बुधवार को कहा कि मेजबान भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में जीत बांग्लादेश क्रिकेट के लिये बेहद महत्वपूर्ण होगी जो हाल में विषम परिस्थितियों से गुजरा है जिसमें स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगना भी शामिल है।

महमुदुल्लाह ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'अगर आप हाल के घटनाक्रम पर गौर करो, बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ, उसे देखते हुए श्रृंखला में जीत बांग्लादेश क्रिकेट के लिये महत्वपूर्ण है और इससे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मनोबल भी बढ़ेगा।'

और पढ़ें: 2nd T20, IND vs BAN: राजकोट में इतिहास रच सकती है बांग्लादेश, भारत को दिखाना होगा दम

वहीं कप्तान महमुदुल्लाह रियाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने से अब मात्र दो कदम दूर हैं। अगर वह गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह बांग्लादेश के लिए टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

महमुदुल्लाह के अलावा तमीम इकबाल ने 41, शाकिब अल हसन ने 33 और मुश्फिकुर रहीम ने अब तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 31 छक्के लगाए हैं।

उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने कल कहा था कि भारत को हराने के लिये हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी क्योंकि हम जानते हैं कि उनकी टीम स्वदेश और विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए हमें पहली गेंद से ही अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।'

और पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने खोला ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीतने का राज, बताया- कैसे धोनी से अलग हैं पंत

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी बेहतर भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गये थे। बोर्ड ने उनकी अधिकतर मांगों को स्वीकार किया जिसके बाद वे खेलने के लिये तैयार हुए। महमदुल्लाह ने कहा कि खराब परिस्थितियों से वापसी करते हुए यह बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीतने का बेहतरीन मौका है।

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर यह शानदार मौका है विशेषकर जबकि हमने श्रृंखला का पहला मैच जीता है। इसलिए यह बहुत अच्छा अवसर है और मुझे लगता है कि खिलाड़ी ऊर्जावान हैं और उम्मीद है कि हम कल अच्छा खेल दिखाएंगे।'

महमुदुल्लाह ने कहा, 'जैसा मैंने पहले कहा कि हमने पहला मैच जीता है और इससे हम सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है। हम सभी कल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है।'

और पढ़ें: IPL 2020: इस सीजन लगेगा रोमांच का डबल तड़का, होने वाले हैं यह 5 बड़े बदलाव

भारत दौरे से पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब पर संदिग्ध भारतीय सट्टेबाज दीपक अग्रवाल की पेशकश की आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को रिपोर्ट नहीं करने के कारण दो साल का प्रतिबंध (एक साल का निलंबित) लगाया गया।

Story first published: Wednesday, November 6, 2019, 20:00 [IST]
Other articles published on Nov 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X