तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

England vs India, 2nd T20 Preview: लगातार छठी सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, कुलदीप पर निगाहें

कार्डिफ। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को शाम 7 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अब उसकी निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी। इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है। विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी फिरकी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। मैच में कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पहले मैच में कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि केएल राहुल ने नाबाद शतक जमाया था।

दूसरे मैच में भी वे मेजबान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। यही कारण है कि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को कप्‍तान इयोन मोर्गन और जोस बटलर ने चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदों को सावधानी से देखने की सलाह दी है। कल के मैच में कुलदीप यादव के खिलाफ इंग्‍लैंड टीम खास रणनीति के साथ उतर सकती है। मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू होगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीतने की दहलीज पर है। इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू सीरीज में मिली जीत के साथ हुआ था। उसके बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। भारत अगर सीरीज 2-0 से जीतता है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्‍ट्रेलिया से अंतर कम हो जाएगा, जबकि 3-0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएगा।

भारत को एक बार फिर से अपने सलामी बल्लेबाजों से काफी उम्मीद होगी। पहले मैच में शिखर धवन 4 रन ही बना सके थे। हालांकि धवन भी अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने काफी सूझबूझ भरी पारी खेली थी। हालांकि मैच के हीरो रहे केएल राहुल ने अपना दूसरा टी20 शतक जमा दिया। राहुल ने 54 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए।

कोहली भी धीमा खेलते हुए अपनी पारी में निखार ला ही रहे थे कि टीम जीत चुकी थी। भारत के पास बेहद मजबूत बैटिंग लाइनअप है। पहले टी20 मैच में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उमेश यादव और कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। दोनों ही गेंदबाजों ने अपनी आईपीएल की फॉर्म को जारी रखा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली अगले मैच में शायद ही कोई बदलाव करें।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो टीम पहले से काफी सावधान होकर मैदान में उतरेगी। हालांकि उसके ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और जैसन रॉय तूफानी फॉर्म मैं जिसे वे अगले मैच में भी बरकरार रखने उतरेंगे। भारतीय टीम के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा मिश्रण है। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की पहले मैच में अच्छी खासी खबर ली थी।

खासतौर से स्पिन गेंदबाजी की, जिसमें न तो मोईन अली चले और न ही आदिल रशीद। हालांकि इंग्लिश बल्लेबाज कुलदीप को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं। पहले मैच में हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने खिलाड़ियों से क्रीज पर संयम बरतने और गेंद को सावधानी से देखने की अपील की थी।

Story first published: Thursday, July 5, 2018, 21:56 [IST]
Other articles published on Jul 5, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X