अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी महज 145 रन के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 4 विकेट हासिल किए जबकि कप्तान जो रूट ने महज 8 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच और जो रूट की तारीफ करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि उनकी सबसे अच्छी रणनीति यह थी कि वो गेंद को लगातार विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। वह एक ही जगह पर लगातार गेंदबाजी कर रहे थे और लगातार अपनी लाइन-लेंथ को बनाए रखा। लगातार एक ही जगह पर लगातार गेंद को फेंकना आसान नहीं होता है लेकिन लीच और रूट ने यह काम बखूबी किया। वहीं सुनील गावस्कर ने भी रूट और लीच की तारीफ करते हुए कहा कि एक ही जगह पर लगातार अच्छी गेंद करना इस पिच पर अहम है बाकि का काम यह पिच खुद कर देती है।
बता दें मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन इंग्लैंड की टीम महज 112 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। पहली पारी में अक्षर पटेल ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन इंग्लैंड के बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज भी घूमती पिचका अच्छे से सामना नहीं कर सके और महज 145 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। चार टेस्ट मैचों की यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को हर हाल में 2-1 से जीतना होगा।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट