India vs England Jofra Archer reveals biggest threat from Indian line-up names one trait of Jasprit Bumrah: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (England) के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है जिसका पहला मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज के दौरान जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट से वापस लौट रहे हैं तो वहीं पर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी इंग्लैंड (England) की टीम में ब्रेक के बाद जुड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमों के इन धुरंधर गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है। दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों की बात करें तो 2016 में डेब्यू के बाद से बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है वहीं जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी लगातार अपनी गति से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं।
इसे देखते हुए आगामी सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah) बनाम जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी को लेकर एक अलग ही शोर मचा हुआ है। हालांकि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इससे अलग बात करते हुए कहा कि वो खुद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फैन हैं और उनकी कुछ बाते हैं जिसे वो सीखकर खुद में लाना चाहते हैं।
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए जब जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) से पूछा गया कि क्यो वो बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी की सराहना करते हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में क्या पसंद है तो एक लंबी चुप्पी के बाद उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में उनकी निरंतरता।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आर्चर (Jofra Archer) से कई और भी चीजें पूछी गई जिसमें उनसे जब भारतीय बैटिंग लाइन अप में सबसे बड़े खतरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह मायने नहीं रखता। भारतीय टीम में पहले नंबर से छठे नंबर तक खेलने वाला हर बल्लेबाज खतरा ही है। आर्चर (Jofra Archer) ने इस दौरान आगामी टेस्ट सीरीज में अपनी तैयारियों को लेकर भी बात की और बताया कि वो फिलहाल कहां पर हैं।
उन्होंने कहा,' हमने गेंदबाजी को लेकर कुछ मीटिंग्स की हैं और शायद मैच शुरू होने से पहले एक और मीटिंग भी करें। हम देखने जा रहे हैं कि विकेट कैसा है, लेकिन तब तक हम अपने उसी प्लान के साथ पूरी ताकत से मेहनत करेंगे जिसके साथ आये हैं और अगर यह बदलता है तो हम भी परिस्थितियों के हिसाब से बदल जायेंगे।'
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट