तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, दूर की लोगों की बड़ी गलतफहमी

IND vs ENG
Photo Credit: BCCI/Twitter
Ind vs Eng 2021 : Rohit Sharma reacts on his wicket in Lord’s test | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलना शुरू किया है तब से भारतीय टीम के लिये ओपनिंग साझेदारी में स्थिरता नजर आने लगी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी उनसे कुछ ऐसी ही बल्लेबाजी देखने को मिली जहां पर उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 83 रनों की पारी खेलकर पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े और भारत को एक अच्छी शुरुआत दी। जहां रेड बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा बतौर ओपनर अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं पर सफेद बॉल क्रिकेट में वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में अपना नाम शुमार कर चुके हैं।

और पढ़ें: कभी माने जाते थे भारत के दूसरे विराट कोहली, अब 28 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान, जानें क्यों

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3 बार दोहरा शतक लगाया है और विश्वकप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक (5) लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है। इतना ही नहीं दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल में रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान भी हैं और 5 बार खिताब जीता है। भारत के लिये कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने 19 टी20 मैचों में 15 जीत दिलाकर 78.95 प्रतिशत रखा है।

और पढ़ें: लॉर्डस में शतक ठोंक केएल राहुल ने तोड़ा चेतन चौहान-श्रीकांत का रिकॉर्ड, खास क्लब में हुए शामिल

रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दूर की गलतफहमी

रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दूर की गलतफहमी

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर कई बातें कही जाती है जिसमें विश्वस्तर के बल्लेबाज, एक अचूक सलामी बल्लेबाज, एक शानदार कप्तान है लेकिन अपनी बल्लेबाजी को लेकर दो गलतफहमियां उन्होंने खुद दूर की जिसे लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनके पास आम बल्लेबाजों की तुलना में एक्स्ट्रा टाइम और लेजी एलिगेंस होता है। कॉमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर अक्सर यह दो चीजें पूर्व क्रिकेटर्स कहते नजर आते हैं लेकिन इस बल्लेबाज ने इस पर बात करते हुए कहा कि वो इसमें बिल्कुल विश्वास नहीं रखते और उनकी बल्लेबाजी के लिये ऐसा कहना गलत होगा।

स्कॉय स्पोर्टस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये एक वीडियो में रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक से बात करते नजर आ रहे हैं जिसमें इस मुद्दे पर बात की और कहा,'मैंने लोगों को कहते सुना है कि उसके पास शॉट खेलने का काफी समय होता है, पर सच मानिये बॉस, ऐसा कुछ नहीं है। मेरे पास बिल्कुल भी समय नहीं होता है। मैं बस यह जानता हूं कि जब मैं गेंदबाज का सामना करने उतर रहा हूं तो मुझे उसके लिये तैयार रहना होगा। एक्सट्रा टाइम या उसके पास ज्यादा समय है जैसी कोई चीज नहीं होती है। हर बल्लेबाज के लिये मैच में गेंदबाज का सामना करते हुए अलग चुनौतियां होती हैं बस आपको उन पर चढ़कर खेलना होता है। आपको हर गेंद के लिये अपने सबसे बेस्ट माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरना होता है।'

हर खिलाड़ी के पास होता है बराबर का समय

हर खिलाड़ी के पास होता है बराबर का समय

रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा कि जब आप मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो वहां बिल्कुल भी समय नहीं होता है। सामने वाला गेंदबाज आपको धराशायी करने को तैयार रहते हैं। हां आप तकनीकी रूप से यह कह सकते हैं कि वो गेंद को देर से खेलता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि बैटिंग में ऐसी कोई भी चीज होती है कि उसके पास कम समय होता है और उसके पास अधिक समय।

गौरतलब है कि क्रिकेट में लेजी एलिगेंस शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज इंजमाम उल हक को देखकर किया गया था जिनकी बल्लेबाजी में संयम नजर आता था लेकिन जहां तक रोहित की बात है तो वह कुछ भी हो सकते है लेकिन एक ऐसे बल्लेबाज जरूर हैं जो कि अपनी खूबी को दर्शाता है।

समझ नहीं आता क्या होता है लेजी एलिगेंस

समझ नहीं आता क्या होता है लेजी एलिगेंस

उन्होंने कहा,' जब आप किसी भी खेल का हिस्सा बनते हैं तो आप कुछ भी हो सकते हैं आलसी नहीं हो सकते हैं। यह एकदम साफ बात है। हो सकता है कि यह आपको टीवी पर देखने में ऐसा लग सकता है लेकिन अगर आप आलसी हैं तो वो हासिल नहीं कर सकते जिसकी मैदान पर आपको चाहत है। आपको इसे पाने के लिये वहां पर होना जरूरी है, अगर आप आलसी हैं तो आप कभी भी मैच में आगे नहीं जा सकते।'

रोहित ने अपने पुल शॉट को लेकर भी बात की और कहा कि यह एक प्रयास होता है। जब भी मैं पुल शॉट खेलता हूं तो वहां पर ऐसे गेंदबाज होते हैं जो 145 की गति से ज्यादा स्पीड से गेंदबाजी कर रहे होते हैं। मैने जब से भारत के लिये खेलना शुरू किया है तब से यह सुनता आ रहा हूं कि इसके पास लेजी एलिगेंस है, मुझे यह टर्म बिल्कुल भी समझ नहीं आता है।

Story first published: Friday, August 13, 2021, 19:01 [IST]
Other articles published on Aug 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X