तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

India New Zealand 1st T20: पहले टी20 मैच में 'दोहरा शतक' लगाएंगे विराट कोहली, इन रिकॉर्ड्स पर भी होगी नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 2-1 से न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेंगी।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 2-1 से न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेंगी। पहला वनडे 6 विकेट से हारने के बाद भारत ने दूसरा व तीसरा वनडे शानदार तरीके से जीता था। बता दें कि ये मैच भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आखिरी मैच है। नेहरा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि इन सबके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर से सभी की निगाहें होंगी। कोहली वनडे के बाद अब टी20 में भी कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। आईए एक नजर डालते हैं कोहली के उन रिकॉर्ड पर जिन्हें वे पहले टी20 में बना सकते हैं।

नौ हजारी के बाद अब सात हजारी बनेंगे कोहली

नौ हजारी के बाद अब सात हजारी बनेंगे कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में अपने 9000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। लेकिन अब कोहली 7000 रन बनाने जा रहे हैं। जी हां, दरअसल अब कोहली टी20 में अपने सात हजार रन पूरे कर सकते हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छूने के करीब हैं। विराट कोहली 7000 टी20 रन से महज 36 रन दूर हैं, जिसे वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बना सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली 210 टी20 पारियों में 40.72 के धमाकेदार औसत से 6964 रन बना चुके हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली 36 रन बना लेते हैं तो वह दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन जाएंगे जिसके नाम 7000 टी20 रन हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10571 रन क्रिस गेल के नाम हैं।

टी20 में 'दोहरा शतक' लगाने से एक कदम दूर हैं विराट कोहली

टी20 में 'दोहरा शतक' लगाने से एक कदम दूर हैं विराट कोहली

वैसे तो विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है लेकिन अब वह दोहरा शतक लगा सकते हैं। चौंकिए मत, हम टी20 में चौकों के दोहरे शतक की बात कर रहे हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 200 चौके लगाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। विराट कोहली के 199 चौके हैं, एक चौका लगाते ही वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम 200 चौके हैं।

दो चौके लगाए तो हो इस मामले में हो जाएंगे नंबर दो

दो चौके लगाए तो हो इस मामले में हो जाएंगे नंबर दो

वहीं अगर कोहली दो चौके लगाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के नाम 200 चौके हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड तिलकरत्ने दिलशान के नाम हैं, जिन्होंने कुल 223 चौके लगाए हैं।

कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने का मौका

कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने का मौका

विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 148 रन बना लेते हैं तो वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसके नाम 2000 टी20 रन हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैक्कलम के नाम हैं जिन्होंने कुल 2140 रन बनाए हैं। अभी विराट कोहली के नाम फिलहाल 1852 रन हैं और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर तीन पर हैं। अगर विराट कोहली टी20 सीरीज में 38 रन बना लेते हैं तो वो तिलकरत्ने दिलशान (1889) को पछाड़कर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली ने 52 इंटरनेशनल टी20 मैचों की पारियों में 52.91 के तूफानी औसत से 1852 रन बनाए हैं। कोहली का सर्वोच्च स्कोर 90 रन है।

कीवियों के खिलाफ रन उगलता है कोहली का बल्ला

कीवियों के खिलाफ रन उगलता है कोहली का बल्ला

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले हैं। जिनमें 46.50 के औसत व 136.76 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 चौके व 1 छक्का लगाया है। कीवियों के खिलाफ दो मैचों में कोहली का एक अर्धशतक भी शामिल है।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:21 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X