तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: हैरान करने वाला रहा टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों का सेलेक्शन, 2 प्लेयर्स करेंगे डेब्यू

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये बीसीसीआई ने गुरुवार को टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जहां टी20 सीरीज के मैच जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाने हैं तो वहीं पर टेस्ट मैच कानपुर और मुंबई के मैदान पर खेले जायेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें उसने कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

और पढ़ें: 'दोगले होते हैं ऑस्ट्रेलियाई', हाफिज की गेंद पर वॉर्नर ने खेला शॉट तो भड़के गौतम गंभीर

बीसीसीआई ने लगातार 6 महीने से बायोबबल में खेल रहे भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया और टेस्ट टीम से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है, वहीं पर विराट कोहली भी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जिनके चयन ने सभी को हैरान कर दिया है। आइये एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं-

और पढ़ें: AUS vs PAK: सेमीफाइनल में नॉटआउट वॉर्नर ने क्यों नहीं किया DRS का इस्तेमाल, मैथ्यू वेड ने किया खुलासा

केएस भरत (KS Bharat)

केएस भरत (KS Bharat)

टेस्ट टीम में जिस सेलेक्शन ने सबसे ज्यादा हैरान किया है उसमें पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है, जिन्होंने इस साल आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिये डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये इस खिलाड़ी के चयन ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिये किसी भी प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है। वह पहले टेस्ट टीम में चोट के बाद कवर के रूप में जुड़े थे लेकिन उन्हें अब तक टैलेंट को दिखाने का मौका नहीं मिल सका है। मई 2021 में वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में ऋद्दिमाना साहा की जगह शामिल किये गये थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में जब उन्हें मौका मिला तो दिल्ली के खिलाफ खेले गये मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। घरेलू क्रिकेट में भरत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास एवं 51 लिस्ट ए मैचों में शिरकत की है और 4283 प्रथम श्रेणी और 1352 लिस्ट ए रन बनाये हैं। ऐसे में यह देखने लायक रहेगा कि क्या उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा और वो इसका कितना फायदा उठा सकेंगे।

जयंत यादव (Jayant Yadav)

जयंत यादव (Jayant Yadav)

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में दूसरा नाम हरियाणा के ऑफ स्पिनर जयंत यादव का है जो कि गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी टीम के लिये अहम योगदान देते नजर आते हैं। जयंत यादव भारत के लिये पहले भी 4 टेस्ट मैच और एक वनडे मैच खेल चुके हैं और पिछले काफी समय से सेलेक्शन के रडार पर नहीं रहे हैं। ऐसे में जब कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें चुना गया तो सभी हैरान रह गये हैं। जयंत यादव ने भारत के लिये खेले गये 4 टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटके हैं और बल्लेबाजी में एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वह भारत के लिये 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे और उनकी इस पारी के दौरान कोहली के साथ 8वें विकेट के लिये की गई 241 रनों की साझेदारी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

भारत के लिये वनडे और टी20 प्रारूप की नियमित टीम में जगह बना चुके श्रेयस अय्यर को भी इस सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला है। श्रेयस अय्यर के लिये क्रिकेट जगत में पिछले कुछ महीने ठीक ठाक नहीं बीते हैं, जिसके तहत उन्हें पहले कंधे की चोट ने आईपीएल से बाहर कर दिया और फिर जब दूसरे लेग में वापसी की तो कप्तानी जा चुकी थी। इतना ही नहीं वह टी20 विश्वकप 2021 की टीम का हिस्सा भी नहीं बन सके। हालांकि अब वो कीवी टीम के खिलाफ सीमित ओवर्स प्रारूप का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्हें टेस्ट टीम के लिये चयन किया गया है। ऐसे में वह इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिये अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।

Story first published: Friday, November 12, 2021, 20:04 [IST]
Other articles published on Nov 12, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X