तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3rd T-20 Match Preview: भारत के पास है 10 साल पुराना बदला लेने का माैका, जानें कब और कहां होगा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को हेमिल्टन में तीसरा और सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलकर न्यूजीलैंड दाैरे को समाप्त करेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है क्योंकि अभी सीरीज 1.1 की बराबरी पर है और

Ind vs NZ 3rd T20I: India's eye on first T20I series win in New Zealand| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को हेमिल्टन में तीसरा और सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलकर न्यूजीलैंड दाैरे को समाप्त करेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है क्योंकि अभी सीरीज 1.1 की बराबरी पर है और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी उसी के नाम सीरीज होगी। वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि दाैरे का अंत वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा करके किया जाए ताकि टीम में आत्मविश्वास बना रहे। वहीं भारत के पास न्यूजीलैंड से 10 साल पुराना बदला लेने का भी सुनहरा माैका है।

माैका है बदला लेने का
साल 2009 में भारतीय टीम 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड आई थी। यह पहला माैका था जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्ही की धरती पर कोई टी20 सीरीज खेलनी गई। टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी, लेकिन दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला 25 फरवरी को हुआ था जिसे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरा 27 फरवरी को हुआ जिसे न्यूजीलैंड ने मैच की आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत लिया भारत 2.0 से सीरीज हार गया। अब टीम के पास 10 साल पहले मिली सीरीज में हार का बदला लेने का माैका है।

रोहित बनेंगे ऐसा करने वाले और कप्तान

वहीं अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो कप्तान रोहित शर्मा टीम को न्यूजीलैंड में पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज जीताने वाले कप्तान बन जाएंगे। हालाकि, यह पूरी संभावना है कि मैच भारत ही जीतेगा क्योंकि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरा हुआ है और बैटिंग ऑर्डर से लेकर गेंदबाजी लाइन-अप तक दम दिख रहा है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सेफर्ट(विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर।

मैच भारतीय समयानुसार 12.30 बजे दोहपर के समय शुरू होगा, जो हेमिल्टन में खेला जाएगा।

Story first published: Saturday, February 9, 2019, 17:27 [IST]
Other articles published on Feb 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X