तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान को भारी पड़ सकते हैं पहले 11 ओवर में दो Run Out के मौके छोड़ना

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में आईसीसी विश्व कप 2019 का 22वां मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने टाॅस जीतते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता मिला तो रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए। हालांकि दोनों ने अच्छा खेल दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी भी कर ली, लेकिन बीच में पाकिस्तान को रोहित को 2 बार रन आउट करने का माैका मिला लेकिन वो चूक गए। रोहित को जीवनदान मिलना पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है।

दअरसल, पाकिस्तान को रोहित को रन आउट करने का पहला माैका 10वें ओवर में मिला जब बहाव रियाज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला। एक रन पूरा होने के बाद रोहित दूसरे रन के लिए दाैड़े। वह आधे से ज्यादा क्रीज क्राॅस कर चुके थे लेकिन राहुल रन लेने के लिए तैयार नहीं हुए। रोहित क्रीज से काफी बाहर थे। पाकिस्तान के पास एक आसान से रनआउट का मौका था। मगर थ्रो विकेट कीपर को भेजने के बजाए पाक फील्डर ने बॉलर की तरफ फेंक दिया। जहां केएल राहुल सुरक्षित थे। दूसरी तरफ रोहित भी वापस पहुंच गए। कप्तान सरफराज इस दाैरान गुस्से में नजर आए। उन्हें पता था कि अगर थ्रो उनके पास आता तो रोहित आउट थे।

#IndiaVsPakistan : रोहित-राहुल के मैदान पर उतरते ही बन गया यह रिकॉर्ड#IndiaVsPakistan : रोहित-राहुल के मैदान पर उतरते ही बन गया यह रिकॉर्ड

अगले ही ओवर में यानि 11वें ओवर में पाकिस्तान को एक और माैका मिला जब इमाम वसीद की बॉल पर अगर शादाब डायरेक्ट हिट या ढंग का थ्रो सरफराज को दे देते तो रोहित वापस जा सकते थे। पाकिस्तान की इन दो गलतियों के कारण भारत मजबूत स्कोर बना चुका है। टीम ने 18 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया। राहुल को शिखर धवन के चोटिल होने पर ओपनिंग करने का माैका मिला, इसी के साथ नया भी रिकाॅर्ड बन गया। दरअसल, भारत के वनडे इतिहास में पहली बार रोहित-राहुल एकसाथ ओपनिंग करने उतरे। इसके पहले रोहित और राहुल ने कभी भी वनडे में ओपनिंग नहीं की थी। इस सबसे बड़े मुकाबले में पहली बार दोनों बल्लेबाज जोड़ीदार के रूप में मैदान में उतरे हैं।

Story first published: Sunday, June 16, 2019, 16:44 [IST]
Other articles published on Jun 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X