तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

100वें वनडे में गब्बर ने लगाया शतक, डिविलियर्स को पछाड़ बनाया ये खास रिकॉर्ड

जोहांसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे वनडे में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अंदाज में शतक जड़ दिया। शिखर धवन ने 99 गेंदों में शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले। बता दें कि शिखर धवन का ये 100वां वनडे मैच है। अपने 100वें मैच में शतक लगाना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है। बहुत कम खिलाड़ी हैं जो इस कारनामे को अंदाम दे पाए हैं। शिखर धवन उनमें से एक बन गए हैं।

शिखर धवन का ये 13वां वनडे शतक था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्होंने सबसे कम पारियों में 13 शतक लगाने के मामले में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, दरअसल धवन ने 100 मैचों की 99वीं पारी में 13वां शतक जड़ा जबकि एबी डिविलियामनर्स मे ये कारनामा 121 पारियों में किया था। सबसे कम पारियों में 13 शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 83 पारियों में 13 शतक लगाए थे।


सबसे कम पारियों में 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हाशिम अमला- 83 पारी
क्विंटन डि कॉक/ विराट कोहली- 86 पारी
डेविड वार्नर- 91 पारी
शिखर धवन- 99 पारी
एबी डिविलियर्स- 121 पारी


अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
गार्डन ग्रीनिज
क्रिस केर्न्स
मोहम्मद यूसुफ
क्रिस गेल
कुमार संगकारा
मारकस ट्रेस्कोथिक
रामनरेश सरवन
डेविड वार्नर
शिखर धवन


बता दें कि धवन ने अपने 99 वनडे मैचों की 98 पारियों में 45.65 के औसत से 4200 रन बनाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम हैं जिन्होंने 99 वनडे मैचों में 4798 रन बनाए थे। शिखर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैचों की 98 पारियों में अब तक 93.22 के तफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 शतक व 25 अर्धशतक लगाए थे।

धवन का सर्वोच्च स्कोर 137 रन है जो उन्होंने 22 फरबरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था। शिखर धवन ने 20 अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापटनम में वनडे में डेब्यू किया था। लेकिन अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

Story first published: Sunday, February 11, 2018, 8:55 [IST]
Other articles published on Feb 11, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X