तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsWI,1st ODI match preview: वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया जीत से करेगी 'मेहमाननवाजी'

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने दोनों ही मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को न सिर्फ हराया बल्कि अपने नाम कई शानदार रिकॉर्ड भी कर लिए थे। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया अब पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है जिसका पहला मुकाबला 21 अक्टूबर यानी कि रविवार को गुवाहाटी में 12.30 से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है, ऐसे में वनडे टीम में पहली बार पंत का जलवा देखने को मिलेगा। उन्होंने टेस्ट मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी के चलते अपना जलवा बिखेरा है जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा दिखाया हैं। वहीं इस मुकाबले में एक बार फिर रोहित-धवन का जलवा देखने को मिलेगा।

अच्छी लय में टीम इंडिया लेकिन विंडीज भी कम नहींः टीम इंडिया के वनडे मुकाबले की बात करें तो भारत ने इससे पहले एशिया कप में धमाल मचाया था। हालांकि उस टीम में कप्तान कोहली नहीं खेल रहे थे, उनके टीम में आने से भारत और मजबूत हुआ होगा। वहीं दूसरी तरफ भले ही विंडीज का टेस्ट प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो लेकिन ये टीम वनडे और टी-20 की स्पेशलिस्ट मानी जाती है। ऐसे में विराट सेना कुछ अलग रणनीति के साथ मैदान में जलवे बिखेरती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को 'करणी सेना' ने सौंपी अहम जिम्मेदारीयह भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को 'करणी सेना' ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

कोहली के पास विराट मौकाः इस 3 मुकाबलों की सीरीज में विराट कोहली के पास मौका है कि वो 10 हजारी के क्लब में शामिल हो जाएं। विराट को 10 हजारी बनने के लिये मात्र 221 रन की जरूरत है। वनडे टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाका रिषभ पंत शामिल हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में उन्हें विशुद्ध बल्लेबाज की तरह खेलना पड़ सकता है। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए दो शीर्ष तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के कारण टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है जिन्होंने हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच बने थे। ऐसे में इस सीरीज के पहले मुकाबले मुकाबले में दोनों ही टीमें चाहेंगी की वो अपनी शुरुआत जीत के साथ करें।

Story first published: Saturday, October 20, 2018, 16:46 [IST]
Other articles published on Oct 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X