तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी व 272 रन से हराया, दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

India VS West Indies 1st Test Match Highlights: Ind beat WI By An Inning And 272 Runs

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही परिणाम के साथ खत्म हो गया। भारत ने वेस्टइंडीज को पारी व 272 रन से हरा दिया।ये भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी और घरेलू मैदान पर उसकी 100वीं जीत है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा नजर आया।शुरुआत से ही भारत की टेस्ट मैच में पकड़ हासिल हो गई थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक लगाया उनके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी शतक जमाते हुए भारत का स्कोर 649/9 रन पहुंचा दिया। पृथ्वी शॉ की 134 रनोंं की पारी व कोहली के 139 रन के बाद जडेजा के शतक से वेस्टइंडीज के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा हो गया। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी।

देवेंद्र बिशू, शेमरन लुइस, शेनन गैब्रिएल को एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा रोसटन चेस को भी एक विकेट हासिल हुआ। दूसरे दिन भारतीय पारी के बाद वेस्टइंडीज की पारी खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज ने भारत के पहली पारी में 649 रन के जवाब में छह विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे।तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 14 विकेट गंवाए। मतलब पहली पारी के बचे चार विकेट गंवाने के बाद दूसरे पारी के 10विकेट भी वेस्टइंडीज टीम ने तीसरे दिन ही गंवा दिए। पहली पारी में अश्विन ने चार विकेट लिए और वहीं शमी को दो विकेट हासिल हुए। कुलदीप, उमेश और जडेजा को एक-एक विकेट हासिल हुए।

यह भी पढ़ें-152 बार क्रिकेट की एक पारी में बने हैं 600 से ज्यादा रन, यह टीम है असली बादशाहयह भी पढ़ें-152 बार क्रिकेट की एक पारी में बने हैं 600 से ज्यादा रन, यह टीम है असली बादशाह

181 रन पर आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को फॉलोऑवन खेलना पड़ा जिसके बाद फिर वेस्टइंडीज की पारी भारतीय गेंदबाजोंं के आगे असहाय दिखी।

फॉलोआन खेलते हुए कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे। जबकि भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 649 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में कीरन पावेल को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। पावेल ने 93 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 83 रन बनाए।दूसरी पारी में कुलदीप याादव ने पांच विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज की टीम का बोरिया बिस्तर बांधने में और मदद की इसके अलावा जडेजा ने भी अपनी फिरकी में तीन कैरेबियाई बल्लेबाजों को फंसाकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

Story first published: Saturday, October 6, 2018, 16:08 [IST]
Other articles published on Oct 6, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X