तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3rd ODI Match Preview : विंडीज पर जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जब बुधवार क्वींस पार्क ओवल मैदान पर तीसरे वनडे मैच के लिए उतरेगी तो उसकी नजरें विंडीज को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा करने पर होंगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था जबकि दूसरे मैच में भारत ने बाजी मार ली थी। भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहेगा।

इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कल के मुकाबले में भी बारिश खलल डालेगी। इससे पहले इस वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बारिश बाधा बनी है। जिसकी बदौलत सीरीज का पहल मैच रद्द हो गया और दूसरा मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस के तहत 59 रनों से जीत लिया। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो त्रिनिदाद में 30 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। पहले दो मैचों के तहत मौसम विभाग की अब तक जारी की गईं भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं। ऐसे में इस मैच में भी बारिश अहम किरदार निभा सकती है।

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। कोहली ने पिछले 11 पारियों से शतक नहीं जड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 120 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया था। हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को अच्छी शुरूआत करनी होगी। इसमें धवन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज की तीन पारियों में 1, 23 और तीन रन और दूसरे वनडे में उन्होंने केवल दो रन बनाए थे।

VIDEO : पोलार्ड संग समुद्र की सैर करते दिखे धवन, रस्सी से लगाई गहरे पानी में छलांगVIDEO : पोलार्ड संग समुद्र की सैर करते दिखे धवन, रस्सी से लगाई गहरे पानी में छलांग

दूसरी तरफ विंडीज की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। दूसरे मैच में टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था। टीम को अपने बल्लेबाज शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद होगी। पहला और दूसरा मैच वर्षा बाधित होने के बाद इस मैच में भी बारिश की संभावना है। इस मैदान पर पिछले छह में से पांच वनडे में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसे जीत मिली है। ऐसे में टॉस एकबार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत:
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), खलील अहमद, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।

विंडीज: क्रिस गेल, एविन लुइस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, फैबियन एलन, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जॉन कैम्पबेल, कीमो पॉल, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, ओशाने थॉमस।

Story first published: Tuesday, August 13, 2019, 17:00 [IST]
Other articles published on Aug 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X