तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsAUS, 3rd T20, Preview: करो या मरो वाले मैच में सीरीज बराबरी पर होगी भारत की नजर

नई दिल्ली। बारिश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज जीतने के भारतीय मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है। यानी की भारत को सीरीज बचाने के लिए किसी भी हाल में यह तीसरा मैच जीतना होगा। तीसरा मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। भारत ने इससे पहले 6 टी20 सीरीज लगातार जीती हैं। इस सीरीज को बचाने के लिए भारत के सामने बड़ी चुनौती है।

भारत के लिए अच्छी बात यह कि पहला मैच हारने के बाद टीम ने दूसरे मैच में बेहतर खेल दिखाया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा था, लेकिन बारिश ने भारत का खेल बिगाड़ दिया।

INDVSAUS : तीसरे टी-20 के लिए दो साल बाद वापस आ रहा है यह खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ीINDVSAUS : तीसरे टी-20 के लिए दो साल बाद वापस आ रहा है यह खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

भारत

भारत के नजरिए से देखा जाए तो उसके गेंदबाजों को वापसी का भरपूर मौका मिला है। दूसरे मैच में लगभग सभी गेंदबाजों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है।

पहले मैच में पिटाई खाने वाले क्रुणाल पांड्या ने दूसरे मैच मे ग्लैन मैक्सवेल को बांधकर रखते हुए बोल्ड कर दिया था। जबकी खलील अहमद भी पहले मैच से काफी बेहतर नजर आए और दो उनको दो विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। जबकी कुलदीप यादव तो शानदार हैं ही। लेकिन इस मैच में भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था।

भारत को पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए रोहित और कोहली से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। तीसरे नंबर पर केएल राहुल ने भी कुछ खास नहीं किया था। ऐसे में इस बार कोहली बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करते हैं, ये देखने वाली चीज होगी।

ऑस्ट्रेलिया

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक बार फिर से एकजुट होकर बल्लेबाजी करने की चुनौती है। दूसरे मैच में बेन मैकडरमॉट के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय कंगारूओं के 7 विकेट 107 रनों पर ही गिर गए थे।

INDVsAUS : ऐसा कैच लेने वाले 'पहले खिलाड़ी' बने दिनेश कार्तिक, यूजर्स ने उड़ाया मजाकINDVsAUS : ऐसा कैच लेने वाले 'पहले खिलाड़ी' बने दिनेश कार्तिक, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए दमदार तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क की वापसी एक बड़ी खबर है। स्टॉर्क दो साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं, उन पर भी आते ही अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि कि उनकी मौजूदगी कंगारूओं की गेंदबाजी पर कितना प्रभाव डालती है।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेट), ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया- हारून फिंच (कैप्टन), एश्टन अगर, जेसन बेहरेंडोर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कॉल्टर-नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडर्माट, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क

Story first published: Saturday, November 24, 2018, 22:43 [IST]
Other articles published on Nov 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X