तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ : रोहित के 2 दनदनाते छक्के दिला गए जीत, ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

IND vs NZ 3rd T20I, Super Over : Rohit Sharma shines in Super over thriller | Oneindia Hindi

नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें 'हिटमैन' के नाम से पुकारा जाता है। भारत ने न्यूजीलैंड को हैमिलटन में हुए तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल कर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा(65) के अर्धशतक की मदद से कीवी टीम को 179 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन(95) के दम पर मैच बराबरी पर खत्म किया। ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया जहां फिर एक बार रोहित ने 2 दनदनाते छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिला दी।

'हिटमैन' रोहित की धमाकेदार पारी से टूटा सुरेश रैना का 10 साल पुराना रिकाॅर्ड'हिटमैन' रोहित की धमाकेदार पारी से टूटा सुरेश रैना का 10 साल पुराना रिकाॅर्ड

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन के साथ मार्टिन गुप्टिल सुपर ओवर खेलने आए। वहीं भारत ने डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट जसप्रीब बुमराह को गेंद साैपी।

पहली गेंद- विलियसन ने 1 रन लिया

दूसरी गेंद- गुप्टिल ने 1 रन लिया

तीसरी गेंद- विलियमसन ने छक्का लगाया

चाैथी गेंद- विलियमसन ने चाैका मार दिया

पांचवीं गेंद- वाई का 1 रन

छठी गेंद- गुप्टिल ने चाैका जड़ा

सुपर ओवर में मिला 18 का लक्ष्य

सुपर ओवर में मिला 18 का लक्ष्य

ऐसे में न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 17 रन बना दिए और भारत को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी। भारत के लिए रोहित के साथ केएल राहुल मैदान पर उतरे जिन्होंने टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने टिम साउदी को गेंद थामी।

यूं जीता भारत

पहली गेंद- रोहित ने 2 रन लिए

दूसरी गेंद- रोहित ने 1 रन लिया

तीसरी गेंद- केएल राहुल ने चाैका जड़ दिया

चाैथी गेंद- राहुल ने एक 1 रन लिया

पांचवीं गेंद- रोहित ने छक्का जड़ा

छठी गेंद- रोहित ने फिर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।

विलियमसन की मेहनत पर फिरा पानी

विलियमसन की मेहनत पर फिरा पानी

रोहित शर्मा के बल्ले से निकले आखिरी 2 छक्कों ने विलियमसन की मेहनत पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 9 रन जीत के लिए चाहिए थे। भारत जीत से लगभग बाहर होता नजर आ रहा था क्योंकि आखिरी ओवर फेंकने आए शमी ने पहली ही गेंद पर राॅस टेलर से छक्का खा लिया। वहीं दूसरी गेंद पर एक रन दिया। ऐसे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 4 गेंदों में 2 रन चाहिए थे कि तीसरी गेंद पर शमी ने विलियमसन को आउट कर मैच फंसा दिया। चाैथी गेंद पर टिम शेफर्ड रन नहीं बना सके। ऐसे में चाैथी गेंद पर उन्होंने एक रन ले लिया। अब मैच बराबरी पर आ चुका था। न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था। सामने थे टेलर लेकिन शमी ने उन्हें याॅर्कर डालते हुए बोल्ड कर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

Story first published: Wednesday, January 29, 2020, 16:54 [IST]
Other articles published on Jan 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X