तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsAUS,1st T20Preview: बुरे दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी मेहमान भारत की कड़ी चुनौती

नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को ब्रिसबेन के गाबा में होगा। टीम के अंदर और मैदान पर खराब प्रदर्शन से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारत के मुकाबले कमजोर है।भारत पहला टी20 मैच जीत कर अपने घर से ही जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आखिरी टी20 सीरीज में भारत ने विंडीज को 3-0 से हराया था। इस सीरीज को जीतकर भारत टेस्ट मैच में भी जीत हासिल करना चाहेगा।

क्या कहते हैं आंकड़े:
आंकड़ों पर नजर डाले तो भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी20 सीरीज जीती है। भारत की बात करें तो भारत को आखिरी बारटी20 सीरीज में जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज ने हराया था। वहीं पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।

बॉल टैंपरिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया कमजोर:
इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर हो गई है उसके टीम से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे बड़े धाकड़ नदारद हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को माफ कर देगा लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपील खारिज करते हुए बैन जारी रखा।दोनों पर लगे प्रतिबंध के बाद से आस्ट्रेलिया एक भी टी20 श्रृंखला नहीं जीत सका है ।

उसे जून में इंग्लैंड ने हराया जबकि जिम्बाब्वे में टी20 श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान ने मात दी । इसके बाद यूएई में पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला 3-0 से हार गया और फिर दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

कोहली की वापसी:
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में आराम दिया गया था । उनकी वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है और देखना यह है कि एरोन फिंच की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पर कैसे अंकुश लगा पाती है ।

भारत का टीम संतुलन:
विश्व कप के मद्देनजर भारत अपना प्लेइंग इलेवन चुनना चाहेगा। केए राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 16, नाबाद 26 और 17 रन ही बना सके लेकिन फिर भी उन पर भरोसा जताया गया उन्हें टीम में जगह मिली है।

दिनेश कार्तिक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है। हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी की गहराई कम हो गई है।ऐसे में भारत को टीम संतुलन में थोड़ी मजबूती दिखानी होगी।गाबा की उछालभरी पिच पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद की गेंदबाजी की धार की परख होगी। वहीं स्पिन का मोर्चा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर होगा।

यह भी पढे़ं- VIDEO : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए ऋषभ पंत ऐसे कर रहे हैं 'तैयारी'यह भी पढे़ं- VIDEO : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए ऋषभ पंत ऐसे कर रहे हैं 'तैयारी'

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद ।

आस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), एस्टोन एकर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा ।

मैच का समय: दोपहर 1 . 20 से ।

Story first published: Tuesday, November 20, 2018, 16:08 [IST]
Other articles published on Nov 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X