तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

37 साल बाद टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, 150वीं जीत से बने कई रिकॉर्ड

India Vs Australia 3rd Test: Bumrah, Pujara help India to claim a Historic Win| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। चेतेश्वर पुजारा मयंक अग्रवाल और विराट कोहली की बल्लेबाजी ने भारत को जीत का प्रबल दावेदार साबित किया वहीं बुमराह ने दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत की इस जीत से क्रिकेट के पटल पर कई रिकॉर्ड अंकित हुए आइए जानते हैं भारत ने कौन कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।

150वीं टेस्ट जीत:

150वीं टेस्ट जीत:

इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट मैच में अपने नाम 150वीं जीत कर ली।टीम इंडिया ने पहली पारी में 443 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 412 रन बनाए। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 151 और दूसरी पारी में 261 रन बनाए थे। दोनों पारियों को मिलाकर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम की पहली पारी के स्कोर का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 63 रनों की पारी खेली और खेल को पांचवें दिन तक ले गए लेकिन बुमराह ने उनकी इस साहसिक पारी का अंत किया और ईशांत ने नाथन लियोन का विकेट लेकर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

37 साल 10 महीने बाद जीत:

37 साल 10 महीने बाद जीत:

भारत की यह जीत एक और मायने में खास रही। मेलबर्न के इस मैदान पर भारत को 37 साल और 10 महीने बाद यह जीत हासिल हुई। खास बात यह है कि इससे पहले इस मैदान पर भारत ने जीत दर्ज की थी मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी का तब जन्म नहीं हुआ था।

40 साल बाद कैलेंडर ईयर में कमाल:

40 साल बाद कैलेंडर ईयर में कमाल:

टीम इंडिया ने साल 2018 में विदेशी सरजमीं पर चार ऐतिहासिक जीत दर्ज किए हैं। जोहान्सबर्ग, ट्रेंटब्रिज, एडिलेड और मेलबर्न में मिली जीत इस साल की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। यह टीम इंडिया के द्वारा किसी भी एक कैलेंडर साल में विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक जीत है। साल 1968 में न्यूजीलैंड में भारत ने एक कैलेंडर ईयर में इससे पहले सबसे अधिक 3 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी।

Story first published: Sunday, December 30, 2018, 9:22 [IST]
Other articles published on Dec 30, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X