तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया में शतकवीर कोहली ने ध्वस्त कर दिए ये 'विराट' रिकॉर्ड, सचिन को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत को अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा।इससे पहले भारतीय ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए। मुरली विजय जहां खाता भी नहीं खोल पाए तो लोकेश राहुल केवल 2 बनाकर चलते बने। इसके बाद कोहली और पुजारा की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन इस के बाद रहाणे भी आउट हो गए। उनसे पहले दूसरे दिन पुजारा भी खराब शॉट खेलकर 24 रन के निजी स्कोर बनाकर आउट हुए थे।इस दौरान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया विराट कोहली ने अपने करियर का 25वां शानदार शतक जड़ा। विराट के इस शतक से उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

कोहली से आगे सिर्फ ब्रैडमैन:

कोहली से आगे सिर्फ ब्रैडमैन:

ये विराट कोहली का 25वां टेस्ट शतक है जो उन्होंने 127 पारियों में बनाया है । उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 68 पारियों में ही 25 शतक का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं सचिन ने 25 शतक के लिए 130 पारियों में इस आंकड़ों तक पहुंचे थे।सचिन से पीछे सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, गैरी सोबर्स हैं। इसके साथ ही यह विराट कोहली का 63वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है। सभी प्रारूपों को मिलाकर देखें तो विराट कोहली सबसे जल्दी ये मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका 7वां टेस्ट शतक है।विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े इन 7 शतकों में से 6 ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर बनाए हैं।

पोंटिंग और संगकारा से आगे:

पोंटिंग और संगकारा से आगे:

विश्व क्रिकेट में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दो कैलेंडर ईयर में 2600 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से कोहली आगे निकल गए हैं। कर ली है। संगकारा ने 2006 और 2014 में ऐसा किया था। जबकि, रिकी पोंटिंग ने 2003 और 2005 में ऐसा किया। यानी, ये दोनों बल्लेबाज भी लगातार दो साल में 2600 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे। वहीं, कोहली ने लगातार दो साल 2600 रन बना दिए हैं।

तीन बार 2500 रन से अधिक बनाए:

तीन बार 2500 रन से अधिक बनाए:

विराट कोहली दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार तीन साल 2500 रन से अधिक बनाए हैं। वे इस साल 36 मैचों में 2600 से अधिक रन बना चुके हैं। विराट ने 2017 में 46 मैचों में 2818 रन बनाए थे। जबकि, 2016 में वे 37 मैचों में 2595 रन बना चुके हैं।

ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज :

ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज :

विराट कोहली एशिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज है, जिन्होंने एक ही साल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया है।

 विदेश में कप्तान के तौर पर एक साल में रन का रिकॉर्ड:

विदेश में कप्तान के तौर पर एक साल में रन का रिकॉर्ड:

कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा विदेशी धरती पर रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ ने 2008 में 11 मैच में 1212 रन बनाए हैं जबकि विराट ने 10 मैच में 1029 रन बनाए हैं। विराट ने बॉब सिंपसन ,गैर सोबर्स को पीछे छोड़ दिया है।

नबंर चार पर पांच हजार रन:

नबंर चार पर पांच हजार रन:

विराट कोहली ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम पारियों में 500 0 रन बनाए हैं। विराट ने 86 पारी में ऐसा किया है। वह इस मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने जैक्स कालिस (87), सचिन तेंदुलकर(93), जावेद मियांदाद(99) और ब्रायन लारा (100) को पीछे छोड़ दिया है।

Story first published: Sunday, December 16, 2018, 10:12 [IST]
Other articles published on Dec 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X