तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL नीलामी 2018: ये रही कैप्ड प्लेयर्स की बेस प्राइस सहित पूरी लिस्ट

IPL 2018 Auction: Yuvraj Singh, Gautam Gambhir, Harbhajan Singh's base price| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलामी का समय करीब आ रहा है। इस बार आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी होना तय माना जा रहा है। इसके पीछे की वजह ये भी है क्योंकि फ्रेंचाइजी के पास पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने का राइट है। आज हम आपको सभी कैप्ड प्लेयर्स और उनके बेस प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं।

आईपीएल 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी। आईपीएल काउंसिल की ओर से हर टीमों को खिलाड़ियों की लिस्ट दे दी गई है जिसमें 281 कैप्ड प्लेयर,838 अनकैप्ड प्लेयर और तीन खिलाड़ी एसोशिएट देश के हैं। भारत के कुल 778 खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे।

आईपीएल काउंसिल की ओर से कैप्ड प्लेयर्स के लिए बेस प्राइस के चार ऑपशन दिए हैं। जिसमें 50 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और 2 करोड़ रुपए हैं। भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा है जिसमें गौतम गंभीर,हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी शामिल हैं।

IPL 2018: दुनियाभर के 1122 खिलाड़ियों की होगी नीलामीIPL 2018: दुनियाभर के 1122 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के बेस प्राइस का खुलासा किया है।
ये रही लिस्ट-


2 करोड़ (लगभग 315,000 डॉलर) बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, के.एल. राहुल, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा।

2 करोड़ (लगभग 315,000 डॉलर) बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी
रशीद खान, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोश हेजलवुड, मिशेल जॉनसन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉनीज, मिचेल स्टार्क, कैमरून व्हाइट, इयॉन मॉर्गन, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन , ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डी कॉक, कॉलिन इंग्राम, एंजेलो मैथ्यूज, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड।


1.5 करोड़ रुपये (लगभग 235,000 डॉलर) बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर।

1.5 करोड़ रुपये (लगभग 235,000 डॉलर) बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी
एरॉन फिंच, डेविड मिलर, इविन लुईस, फाफ डु प्लेसिस, हैरी गुर्नी, हाशिम अमला, जेसन होल्डर, जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयस्टो, जोस बटलर, कागीसो रबाडा, केन विलियमसन, केयल एबॉट, लेंडल सिमंस, मार्क वुड, माइकल क्लिंजर, मोइन अली, मोइजेस हेनरीक्स, नाथन कोल्टर-नाइल, नथन लियोन, पीटर हेंड्सकॉम्ब, रवि बोपारा, शॉन मार्श, स्टीवन फिन, ट्रैविस हेड, ट्रेंट बोल्ट।


1 करोड़ रुपये (करीब 160,000 डॉलर) बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी
मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पियुष चावला, संजू सैमसन, उमेश यादव, विनय कुमार, रिद्धिमान साहा।

1 करोड़ रुपये (करीब 160,000 डॉलर) बेस प्राइस वाले विदेशी खिलाड़ी
एडम जांपा, एलेक्स हेल्स, एंड्रयू टाइ, बेन कटिंग, कार्लोस ब्राथवेट, क्रिस जॉर्डन, डेल स्टेन, डैनियल क्रिस्टियन, ड्वेन स्मिथ, जेसन बेहेरेन्डोरफ़, जेपी डुमिनी, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, इमरान ताहिर, मुस्तफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, सैमुअल बद्री, शाकिब अल हसन, शेन वाटसन, टिम साउदी, टॉम कूरन, टइमल मिल्स।

Story first published: Sunday, January 14, 2018, 7:31 [IST]
Other articles published on Jan 14, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X