तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs KKR Qualifier 2: लगातार 4 मैच हार चुकी हैदराबाद और केकेआर में कड़ी टक्कर

कोलकाता। आईपीएल 11 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में शुक्रवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। जहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी तो वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाएगा। जीतना वाले टीम का मुकाबला फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि हैदराबाद के लिए बुरी खबर ये है कि उसकी गेंदबाजी तो फॉर्म में है लेकिन बल्लेबाजी ने बेहद निराश किया है।

अकेले कप्तान केन विलियमसन को छोड़ दें तो बाकी का कोई भी बल्लेबाज अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। हैदराबाद की टीम पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई के हाथों रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हारकर क्वालीफायर 2 में पहुंची है। वहीं कोलकाता की टीम ने एलिमनेटर मुकाबले में राजस्थान को 25 रनों से हराकर यहां तक का सफर तय किया है। कोलकाता के लिए अच्छी खबर ये है कि ये मुकाबला भी उसके होमग्राउंड में होने वाला है। हालांकि ग्रुप लीग में टॉप पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद बीते कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

लगातार चार मैच गंवा चुकी है हैदराबाद, गेंदबाजों में है दम

केकेआर की टीम पिछले चार मैचों में चार जीत के साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रही है जबकि सनराइजर्स लगातार चार मैच गंवा चुकी है जो केन विलियमसन की टीम के लिए चिंता की बात है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और राशिद खान की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण अब तक सबसे मजबूत रहा है। भुवनेश्वर (नौ विकेट) भले ही विकेट लेने में कामयाब न हो पाए हों लेकिन डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी का हर कोई मुरीद रहा है। अफगानिस्तान के रिस्ट स्पिनर राशिद (18) का शानदार लय में हैं और अकेले मैच का पासा पलट सकते हैं। इसके अलावा कौल (19 विकेट) मौजूदा सत्र में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काबिलेतारीफ रही है। कोलकाता की जिस पिच पर मैच होने जा रहा है वहां हम राजस्थान बनाम केकेआर का मुकाबले देख ही चुके हैं जहां गेंदबाजों को हर संभव मदद मिल रही थी। ऐसे में हैदराबाद के गेंदबाज क्या कर सकते हैं ये हम सभी जानते हैं।

ये है हैदराबाद की बड़ी कमजोरी

जैसा की टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कहा जा रहा है कि पूरे आईपीएल में हैदराबाद की गेंदबाजी बेहद मजबूत रही है। लेकिन हैदराबाद की समस्या उसकी बल्लेबाजी है बनी हुई है जो कप्तान विलियमसन पर काफी निर्भर है। विलियमसन अब तक 57.05 के औसत से 685 रन बना चुके हैं। वे इस समय आईपीएल 11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। चेन्नई के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में थी और आठ विकेट हासिल कर चुकी थी लेकिन 18 वें ओवर में कार्लोस ब्राथवेट से गेंदबाजी कराने का फैसला टीम पर भारी पड़ा। वेस्ट इंडीज के इस गेंदबाजी ने 18 वें ओवर में 20 रन लुटाए जिसके बाद सीएसके को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। पिछले मैच में पहली गेंद पर आउट हुए बल्लेबाज शिखर धवन (437 रन) से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम की परेशानी हालांकि उसका मध्यक्रम है। मनीष पांडे (284) और यूसुफ पठान (212) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

जबरदस्त फॉर्म में है केकेआर

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं, इनमें क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल हैं। मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। बुधवार को उसने 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद आंद्रे रसेल के 25 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 25 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली। दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक 54.44 के औसत से 15 मैचों में 490 रन बना चुके हैं। इसके अलावा सुनील नरेन टीम के सबसे भरोसेमंट ऑलराउंडर हैं। आंद्रे रसेल टीम को संकट से निकालने में कामयाब रहे हैं। कुलदीप यादव (16 विकेट) और पीयूष चावला (13 विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की है।

Story first published: Thursday, May 24, 2018, 21:43 [IST]
Other articles published on May 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X