तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019, RCB vs SRH, Preview: हैदराबाद के पास प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अंतिम मैच

नई दिल्ली। कल यानी 4 मई को दो टीमें अपना-अपना अंतिम लीग मैच खेलेंगी। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह लीग स्टेज के साथ ही टूर्नामेंट का भी अंत होगा तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद जीत के साथ बेहद अहम 2 अंक जुटाने की लड़ाई लड़ेगी। हैदाराबाद के फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत के साथ 12 अंक हैं और उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह अंतिम मैच बचा है।

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के बिना इस टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी थी। मुंबई इंडियंस को पहली पारी में केवल 162 रनों पर रोकने के बावजूद हैदराबाद जीत हासिल नहीं कर सकी थी। हालांकि नंबर तीन पर मनीष पांडे का उभार टीम के लिए अच्छी खबर है।

IPL 2019, KXIP vs KKR: शुभमन गिल ने दिलाई कोलकाता को लगातार दूसरी जीतIPL 2019, KXIP vs KKR: शुभमन गिल ने दिलाई कोलकाता को लगातार दूसरी जीत

रॉयल चैलेंजर्स की बात करें तो वह मजे से मैच खेलना चाहती है क्योंकि उसके पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है, वह पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में कोहली एंड कंपनी जीत के साथ इस सीजन में अपना सफर समाप्त करना चाहेगी।

अगर टीमों की बात करें तो आरसीबी को मार्कस स्टोइनिस की सेवाए नहीं मिल पाएंगी। वह विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई कैंप में वापस लौट चुके हैं। ऐसे में हमको शिरमोन हेटमायर की वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा टीम के पास टिम साउदी और कोलिन डि ग्रेंडहोम को भी वापस बुलाने का विकल्प खुला है। यह टीम इस प्रकार हो सकती है-

RCB- पार्थिव पटेल (wk), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमेयर / कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

MSK प्रसाद के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, नाम जानकर रह जाएंगे हैरानMSK प्रसाद के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बिली स्टेनलेक इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाएं हैं और अब इतने महत्वपूर्ण मैच में उनको खिलाने का जोखिम नहीं लिया जा सकता। हालांकि पिच की हालत के हिसाब से संदीप शर्मा जरूर टीम में वापसी कर सकते हैं। यह टीम इस प्रकार हो सकती है-

SRH- मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन (c), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

Story first published: Saturday, May 4, 2019, 0:15 [IST]
Other articles published on May 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X